8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: आंबेडकर महिला छात्रावास की छात्रा की मौत, उठ रहे सवाल

Darbhanga News:कबिलपुर गांव में दुर्गा मंदिर के समीप स्थित आंबेडकर महिला छात्रावास की 13 वर्षीया छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी.

Darbhanga News: बहादुरपुर. कबिलपुर गांव में दुर्गा मंदिर के समीप स्थित आंबेडकर महिला छात्रावास की 13 वर्षीया छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृतका की पहचान समस्तीपुर जिलान्तर्गत सिंघिया थाना क्षेत्र के मसहरनिया निवासी किशुन देव मांझी की पुत्री अस्तुति कमारी के रूप में हुई है. सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन में जुट गये. वहीं एसडीओ विकास कुमार, डीसीएलआर, बहादुरपुर सीओ निश्चल प्रेम भी छात्रावास पर पहुंचे. घटना की विस्तृत जानकारी ली. छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे, विभिन्न कमरे, शौचालय, रसोई घर सहित पूरे परिसर का जायजा लिया. इस घटना में छात्रावास के प्रबंधक व वार्डन की लापरवाही सामने आ रही है. हालांकि वे इससे पूरी तरह से इंकार कर रहे हैं. बताया जाता है कि शनिवार की रात करीब नौ बजे अस्तुति कुमारी की तबियत खराब हो गयी. उसे छात्रावास के दो वार्डन ने बहादुरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. रात में ही छात्रावास की वार्डन बीमार बच्ची को सीएचसी से लेकर निकल गयी. वहीं रविवार की सुबह छात्रावास की वार्डन सीएचसी पहुंची. डॉक्टर से कहा कि रात में जिस लड़की को भर्ती कराया था, उसे कौन सी दवा दी जा रही है. उन्होंने उसका पुर्जा उपलब्ध कराने की बात कही. डॉक्टर ने मरीज का पुर्जा उपलब्ध करा दिया. यह भी बताया जाता है कि अस्तुति ने दो दिन पूर्व छात्रावास के प्रबंधक से बीमार होने की स्थिति में छुट्टी के लिए आवेदन दिया था. इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ तारीक मंजर ने बताया कि शनिवार की रात नौ बजे बीमार अवस्था में अस्तुति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पर्ची काटकर उसा इलाज शुरू कर दिया गया. चकमा देकर लड़की कैसे पीएचसी से निकल गयी, इसकी जानकारी नहीं है. रविवार की सुबह छात्रावास के वार्डन ने इलाज में चलाए गए मेडिसिन का पर्चा लेने पहुंची थी, जो स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. वहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि छात्रावास में मामले की छानबीन की गई है. छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्ची बीमार थी, जिसे बहादुरपुर सीएससी में भर्ती कराया गया था. छात्रावास के प्रबंधक द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी थी, जिस पर लोग टेंपो रिजर्व कर अपनी बच्ची को घर ले जायें. रात करीब 1.45 बजे बच्ची के परिजनों ने छात्रावास के प्रबंधक को अस्तुति कुमारी की मौत होने की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel