Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की अध्यक्षता में अतिक्रमण मुक्ति अभियान की सफलता को लेकर समाहरणालय में बैठक हुई. इसमें थाना प्रभारी लहेरियासराय को लहेरियासराय टावर से लोहिया चौक- पर्यवेक्षणगृह तक अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार चलाने का निर्देश दिया गया. लोहिया चौक से जेल मोड़ तक भी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर अभियान चलाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. डीएम एवं एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी चौक- चौराहे के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर सक्रिय रहने को कहा. समाहरणालय की मुख्य सड़क किनारे चार पहिया वाहन लगाने पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया गया.
अतिक्रमणकारियों को किया जायेगा दंडित
डीएम ने नगर आयुक्त से कहा कि अतिक्रमण करने वालों पर दंड अधिरोपित कर वसूली करना सुनिश्चित करें. डीएम ने नगर आयुक्त को माइकिंग कराने को भी कहा.
दिल्ली मोड़ को किया जायेगा अतिक्रमण मुक्त
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने सभी थानाध्यक्षों को लगातार रोको-टोको, हटाओ अभियान चलाने को कहा. दिल्ली मोड़ को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को कई निर्देश दिये. बैठक में सीटी एसपी अशोक कुमार चौधरी, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद के अलावा संबंधित सीओ, थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

