Darbhanga News: दरभंगा. नगर तीर्थ श्यामा धाम में अखंड नवाह नामधुन महायज्ञ सोमवार से प्रारंभ हो रहा है. मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के दिशा-निर्देशन में नवाह संचालन समिति ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. रविवार की देर शाम तक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा था. बता दें कि परंपरा के अनुसार प्रात:काल माधवेश्वर परिसर से कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में इस वर्ष भी कन्याओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसके बाद भगवती का षोड्षोपचार विधि से पूजा-अर्चना की जायेगी. पूजन के बाद प्रधान पुजारी पंडित शरद कुमार झा मंदिर के गर्भगृह के समक्ष बने हवन मंडप में अग्नि अधिष्ठापन करेंगे. तत्पश्चात मंदिर के उत्तर अन्नपूर्णा मंदिर के समीप बने संकीर्तन मंडप की पूजा करेंगे. इस पूजन के लिए सुबह 11.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही नौ दिनों तक चलने वाले अहर्निश नामधुन का जाप आरंभ हो जायेगा. वहीं दुर्गा सप्तशती का पाठ भी अनवरत होता रहेगा. पंडितों की टीम जाप करेगी, जबकि हवन भी लगातार चलता रहेगा. बता दें कि संकीर्तन के लिए दरभंगा व मधुबनी की 13 संकीर्तन मंडलियों को चयनित किया गया है. हवन, पाठ व जप के लिए दो दर्जन पंडित चयनित हुए हैं, जिनका वरण मुख्य यजमान कैलाश बैरोलिया करेंगे. न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. एसएम झा ने बताया कि सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकलेगी. यज्ञ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस बल के जवान के साथ वोलेंटियर तत्पर रहेंगे. समिति के सदस्य व पदाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे. भक्तों के प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग द्वार निर्धारित किये गये हैं. भगवती के दरबार में दान करने वालों के लिए कंप्यूटरीकृत विशेष प्रबंध किये गये हैं. चिकित्सा शिविर भी रहेगी. समिति की सहसचिव मधुबाला सिन्हा ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा एवं कमला कांत झा के अनुसार यज्ञ संचालन समिति ने सभी बिंदुओं को ध्यान में रख तैयारी की है. इधर माधवेश्वर परिसर के बाहर मेले की दुकान सजनी शुरू हो गयी है. बता दें कि मेले में तरह-तरह के व्यंजन की दुकानों के अलावा शृंगार प्रसाधन के अलावा खिलौनों की दुकानें सजती हैं. दूर-दूर से इसके लिए कारोबारी पहुंचते हैं. वहीं साज-सज्जा का सामान भी मेले में उपलब्ध होता है. बच्चों के मनोरंजन के लिए भी स्टॉल सजे रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

