Darbhanga : नागरिक उड्डयन मंत्री केआरएम नायडू, राज्यसभा सांसद संजय झा व सांसद गोपालजी ठाकुर ने दिल्ली से उड़ान सेवा का किया शुभारंभ Darbhanga : मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री को बोर्डिंग पास देकर की सेवा की शुरुआतDarbhanga : दरभंगा. नयी विमानन कंपनी अकासा ने शुक्रवार से दरभंगा- दिल्ली रूट पर विमान सेवा की शुरुआत की. कंपनी की ओर से बिहार में यह पहली उड़ान सेवा है. दिल्ली व दरभंगा एयरपोर्ट पर उदघाटन कार्यक्रम हुआ. दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री केआरएम नायडू, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा व स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर ने दीप जलाकर उड़ान सेवा का उद्घाटन किया. संजय कुमार झा ने कहा कि नई उड़ान से मिथिला और बिहार के लोगों के लिए हवाई सफर और सुगम होगा. प्रदेश में पर्यटन एवं आर्थिक विकास को बल मिलेगा. मिथिला समेत बिहार के विकास को मिलगी नई गति- संजय सरावगी दरभंगा एयरपोर्ट पर भूमि व राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया. मंत्री ने प्रथम यात्री को बोर्डिंग पास सौंपते हुए बधाई दी. कहा कि यह उड़ान सेवा दरभंगा और नई दिल्ली के बीच आवागमन को और अधिक सहज, सुगम और सुलभ बनाएगी. इससे मिथिला समेत बिहार के विकास को नई गति मिलेगी. समय से आठ मिनट पहले दिल्ली से दरभंगा पहुंचा फ्लाइट दिल्ली से उड़ा अकासा का विमान क्यूपी 1405 निर्धारित समय 10.55 बजे से आठ मिनट पहले ही सुबह 10.47 बजे दरभंगा हवाइ अड्डा पर लैंड कर गया. वहीं दिल्ली के लिये फ्लाइट क्यूपी 1406 सुबह 11.58 बजे यात्रियों को लेकर यहां से रवाना हुआ. विमान के सभी सीट फूल बताये गये. आज पहली बार दिल्ली रूट पर तीन विमानन कंपनी इंडिगो, स्पाइसजेट व अकासा ने सर्विस दी. इस रूट पर पैसेंजरों को अब बेहतर विकल्प के साथ- साथ किफायती दर पर टिकट उपलब्ध होने की संभावना बन गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

