Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से सफर करने वाले लोगों के लिए एक और खुशखबरी है. दरभंगा से अब एयर इंडिया की विमान सेवा जल्द ही शुरू होने जा रही है. इसे लेकर कंपनी की दो सदस्यीय तकनीकी टीम दरभंगा एयरपोर्ट का भौतिक निरीक्षण की है. टीम ने विमानों के सुरक्षित परिचालन के मद्देनजर रनवे, एप्रन, टर्मिनल बिल्डिंग और अन्य तकनीकी सुविधाओं का जायजा ली. एयरपोर्ट निदेशक ने टीम को सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध करायी.
नवंबर या दिसंबर में सेवा शुरू होने की संभावना
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया ने विंटर शेड्यूल में दिल्ली और नवी मुंबई के लिए एक-एक उड़ान आरक्षित कर रखी है. कंपनी फिलहाल ऑपरेशन से पूर्व सभी आवश्यक तकनीकी जांच और सुरक्षा मानकों काे देख रही है. माना जा रहा है कि एयर इंडिया की उड़ानें नवंबर के अंत या दिसंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू हो सकती है. चालू माह में विंटर शेडयूल जारी हो जायेगा.टिकट दरों में स्थिरता की संभावना
वर्तमान में दरभंगा हवाई अड्डा से तीन एयरलाइंस, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर अपनी सेवा दे रहा है. इन कंपनियों की उड़ानें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के लिए है. अब चौथी एयरलाइन कंपनी के रूप में एयर इंडिया के आने से यात्रियों को और अधिक विकल्प मिलेंगे. टिकट दरों में भी स्थिरता की संभावना बनेगी.वाच आवर बढ़ने से विमानों की संख्या में होगा इजाफा
दरभंगा एयरपोर्ट पर इस समय आठ घंटे का वाच आवर है. इसे बढ़ाने के लिए हेड क्वार्टर को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. प्रस्ताव स्वीकृत होने पर हवाई अड्डे का संचालन समय 12 घंटे हो जायेगा. इससे और अधिक विमानों की आवाजाही संभव हो सकेगी. नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होने के बाद और कंपनियों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी.सेवा शुरू करने से पहले विमानन कंपनी के लिए जरूरी सुविधा
उड़ान सेवा शुरू करने से पहले विमानन कंपनी रनवे की लंबाई और मजबूती, विमान के वजन आदि का आकलन करती है. इसके अलावा विमान के खड़े होने और मोड़ने की पर्याप्त जगह, एप्रन पर पार्किंग स्टैंड और ग्राउंड हैंडलिंग इक्विपमेंट की सुविधा देखी जाती है. यात्रियों का सामान लोड व अनलोड करने की मशीनें, विमान की सफाई, ईंधन भराई और तकनीकी जांच की सुविधा जरूरी होती है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर अन्य सुविधाएं जरूरी होती है. एयर इंडिया की टीम ने इन सभी सुविधाओं का आकलन की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

