Darbhanga News: दरभंगा. डब्ल्यूआइटी को एआइसीटीइ, दिल्ली ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए दिये अनुमोदन को विस्तारित कर दिया है. जारी अधिसूचना के अनुसार संस्थान को नये सत्र के यूजी एवं पीजी स्तरीय कार्यक्रमों के लिए छात्राओं के नामांकन की अनुमति मिली है. नये शैक्षणिक सत्र के लिए अनुमोदन विस्तार पर संस्थान के निदेशक प्रो. अजयनाथ झा ने एआइसीटीइ और कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के प्रति आभार जताया है. बता दें कि स्नातक स्तरीय कोर्स के तहत संस्थान में बीटेक कंप्यूटर साइंस में 60, बीटेक सूचना प्रौद्योगिकी में 30, बीटेक बायोइन्फॉर्मेटिक्स में 30 सीट तथा पीजी स्तरीय कार्यक्रम के तहत एमसीए में 30 सीट पर नामांकन की अनुमति प्राप्त है. प्रो. झा ने अनुमोदन विस्तार पर शिक्षाकर्मी और छात्राओं को बधाई दी और कहा कि उनके समर्पण, परिश्रम एवं लगन का ही यह प्रतिफल है. प्रो. झा ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल शैक्षणिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि छात्राओं के भीतर नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करना है. हम उन्हें ऐसी शिक्षा देने के लिए प्रयासरत हैं, जिससे वे न केवल तकनीकी रूप से दक्ष बनें, बल्कि सामाजिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी सशक्त बनें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

