7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुदानित दर पर दिये गये 22. 19 लाख रुपये के कृषि यंत्र

संयुक्त कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला मंगलवार को संपन्न हो गया

बहादुरपुर. संयुक्त कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला मंगलवार को संपन्न हो गया. मेले में उप निदेशक शष्य सह प्रभारी संयुक्त निदेशक शष्य संजयनाथ तिवारी व डीएओ सह परियोजना निदेशक आत्मा विपिन बिहारी सिन्हा ने संयुक्त रूप से गौड़ाबौराम व सिंहवाड़ा प्रखंड के किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी. इस पर किसानों के चेहरे खिल उठे. वहीं मेले में कृषि विभाग के अलावा मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी. डीएओ सिन्हा ने कहा कि किसानों के हित में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है. किसानों को कृषि विभाग से जुड़कर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. मौके पर पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक शाहिद जमाल ने किसानों को पौधा संरक्षण व कीट नियंत्रण की विस्तृत जानकारी दी. परियोजना आत्मा के उप निदेशक अम्बा कुमारी ने आत्मा परियोजना द्वारा संचालित मशरूम उत्पादन, बकरी पालन समेत अन्य योजनाओं के बावत बताया. कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक डॉ आंकाक्षा ने बताया कि दो दिवसीय मेला में किसानों को अनुदानित मूल्य पर यंत्र उपलब्ध कराया गया है. जिन किसानों ने मेला में यंत्र की खरीदारी नहीं की, वे अपनी सुविधानुसार संबंधित यंत्र विक्रेता की दुकान से खरीदारी कर सकते हैं. डॉ आकांक्षा ने बताया कि दो दिवसीय मेला में चार रीपर बाइंडर, छह थ्रेसर, 25 पंपसेट, 40 पाइप, एक स्ट्राउ रीपर, छह ट्रेक्टर, 60 मैन्युअल, 22 पावर स्प्रेयर, एक फ्लोर मिल, 15 रोटावेटर व पांच रीपेन किसानों को उपलब्ध कराया गया है. इसमें 22 लाख 19 हजार रुपचे का यंत्र किसानों को अनुदानित मूल्य पर दिया गया. मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरिमोहन मिश्र, बिरौल अनुमंडल पदाधिकारी कविता कुमारी सहित यंत्र विक्रेता, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार मौजूद थे. जीविका के रोजगार मेले में आयी 18 कंपनियां, 668 युवाओं ने कराया निबंधन सीधी भर्ती के लिए 346 व दीदउग्राकौ योजना में प्रशिक्षण के लिए 126 अभ्यर्थी चयनित फोटो संख्या-34 परिचय-दीप जला उद्घाटन करती जीविका जिला परियोजना प्रबंधक व अन्य. प्रतिनिधि, बहादुरपुर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला मंगलवार को उघरा पंचायत स्थित उच्च विद्यालय परिसर में लगाया गया. जीविका दीदी मीनू, रूबी, प्रिया रानी व इंदु देवी ने स्वागत-गान व राष्ट्रगान के साथ शुरूआत की. उद्घाटन जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ ऋचा गार्गी, रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार, प्रखंड के बीपीएम सुकेश मिश्र, स्थानीय मुखिया नारायणजी व चंद्रशेखर झा सहित अन्य अधिकारियों ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया. मौके पर डीपीएम गार्गी ने कहा कि जीविका दीदी सरकार की योजनाओं को धरताल पर उतारने में अग्रिम भूमिका निभा रही है. वहीं, मुखिया नारायणजी ने इस रोजगार सह मार्ग-दर्शन मेला का बढ़-चढ़कर लाभ उठाने की अपील की. मौके पर जीविका के संचार प्रबंधक राजा सागर ने भी विचार रखे. रोजगार प्रबंधक राहुल ने बताया कि रोजगार मेला में 668 युवाओं ने निबंधन कराया. इसमें 18 कम्पनियों ने स्टॉल लगाया. वहीं सीधी भर्ती के लिए 346 अभ्यर्थियों व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में प्रशिक्षण के लिए 126 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए 94 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. मौके पर जीविका जिला कार्यालय से ब्रजकिशोर गुप्ता, आशीष कुमार, ब्रजेश कुमार, अमर कुमार, जीविका बीपीएम विजय कुमार राय, रविशंकर कुमार, दिव्या राज, सरोज कुमार, शिवशंकर राऊत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें