बहेड़ी. उज्जैना गांव के दो पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने, मारपीट व गाली ग्लौज करने का आरोप लगाते हुए अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष से शान्ति कुमारी ने बताया कि वह पति के साथ बाइक से सुसराल आ रही थी. इस क्रम में बलिगांव पुल से आगे बघौल से पहले सुनसान जगह पर तीन बाइक पर सवार सात-आठ लोगों ने पिस्टल दिखाकर उनके गले से पांच ग्राम सोने का मंगलसूत्र छीन लिया. साथ ही गाली-गलौज भी की. दूसरे पक्ष से लेलीन दास की पत्नी रीना देवी ने भी मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने नामजद उज्जैना निवासी नीतीश कुमार, करण लाल देव, रंजीत लाल देव, लेलिन दास व रीना देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

