Darbhanga News: बिरौल. पुलिस ने अकबरपुर बेंक गांव में मुहर्रम पर हुए मारपीट व रोड़ेबाजी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त आलमगीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मोहर्रम के दिन एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसमें मारपीट व पथराव की घटना घटी थी. मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एक पक्ष ने 42 लोगों को नामजद किया था, जबकि दूसरे पक्ष से दर्जनभर लोगों पर केस दर्ज हुआ था. पुलिस ने इससे पहले नौ नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

