22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: धोई नवटोली में सरेआम युवक की गाेली मारकर हत्या

Darbhanga News:छठ महापर्व के संध्याकालीन अर्घ अर्पण को लेकर जहां एक ओर लोग आस्था व श्रद्धा में डूबे थे, वहीं धोई गांव में देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट ने रंग में भंग डाल दिया.

Darbhanga News: सदर. छठ महापर्व के संध्याकालीन अर्घ अर्पण को लेकर जहां एक ओर लोग आस्था व श्रद्धा में डूबे थे, वहीं धोई गांव में देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट ने रंग में भंग डाल दिया. खुशियों के माहौल में उस समय मातम छा गया, जब बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान धोई नवटोली निवासी संतोष कुमार यादव (24) के रूप में हुई. घटना सोमवार देर शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार धोई चट्टी चौक के बगल में श्राद्ध का भोज चल रहा था. लोगों को सड़क पर बैठाकर भोजन कराया जा रहा था, इसी बीच दो-तीन दोस्त उसी रास्ते से गुजरने लगे. स्थानीय लोगों द्वारा मना करने पर वे लोग नहीं माने. इसी पर गुस्से में आकर किसी ने उसपर थप्पड़ चला दिया. इसके बाद दर्जनभर युवकों के साथ वे लोग वहां पहुंचे. दोनों तरफ से गाली-गलौज शुरू हो गयी. मामला मारपीट पर उतर आया. मामला बिगड़ते देख सभी दोस्त इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच किसी बदमाश ने संतोष पर ताबड़तोड़ तीन राउंड गोली चला दी. गोली उसके सीने व पेट में लगी. गोली लगते ही वह गिर पड़ा. हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. इसे लेकर वहां अफरा-तफरी मच गयी. परिजनों और ग्रामीणों ने घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं डीएमसीएच के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी. मंगलवार को मृतक की मां ने थाना में आवेदन दिया. इसमें चार को नामजद किया गया है. वहीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच-छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी नाम उजागर करने से पुलिसिया अनुसंधान प्रभावित होगा. स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक शांत स्वभाव का था. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद हो सकता है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पूरे धोई गांव में दहशत का माहौल है. गांव में हर ओर मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दने की मांग की है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गयी है. घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं. उनके आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगालने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel