Darbhanga News: बेनीपुर. नवादा दर्गा मंदिर में शनिवार की रात हुई भीषण चोरी की घटना में संलिप्त एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर रविवार को पुलिस के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए चोर किसी मंदिर से चुराये गये घड़ीघंट एवं अखंड दीप बेचने के लिए आशापुर बाजार आया था, इसी दौरान नवादा के कुछ ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी. लोगों ने संदेह के आधार पर उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान आशापुर चौक पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उसकी जमकर धुनाई भी कर दी. जैसे-तैसे 112 की टीम ने उसे भीड़ से निकाल थाना पर लायी. पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपने को मनीगाछी थाना क्षेत्र बघांत निवासी राम लखन यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव बताया. उसने नवादा दुर्गा स्थान के विभिन्न मंदिरों में हुई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. कहा कि बरामद घंटी व अखंड दीप नवादा मंदिर का नहीं है. वह झंझारपुर के किसी मंदिर की होने की बात बतायी. साथ ही गत 24 फरवरी की रात मनीगाछी थाना के भंडारिसम स्थित सिद्धपीठ वाणेश्वरी भगवती मंदिर में हुई भीषण चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज मिलान से भी स्पष्ट हो रहा है कि उस घटना को भी इन्हीं लोगों द्वारा अंजाम दिया गया था. स्थानीय लोगों के अनसार गिरफ्तार चोर तीन लोंगों के साथ घड़ीघंट बेचने आया था. इसमें से दो भागने में सफल हाे गये, जबकि तीसरे को लोगों ने दबोच लिया. दूसरी ओर नवादा भगवती स्थान में हुई चोरी के चोर पकड़े जाने की खबर में फैलते ही नवादा से काफी संख्या में लोग थाना पर पहुंच बवाल काटने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस पर गिरफ्तार चोर को आमलोगों के हवाले करने तथा अन्य की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना पर एससीडीपीओ वासुकीनाथा झा पहुंचे. उन्होंने शीघ्र सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. इधर सीडीपीओ के नतृत्व में बहेड़ा थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर जगह-जगह छापेमारी करने में जुटे हैं. इस दौरान गिरफ्तार अपराधी के घर की तलाशी भी ली गयी. एसडीपीओ झा ने बताया कि इनकी गिरफ्तार होने पर मंदिर चोर गिरोह का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

