सदर. केतुका ब्रह्मस्थान के निकट शीशो पश्चिमी हल्का कार्यालय में शुक्रवार को आमसभा का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय हल्का कर्मचारी अमित कुमार ने ग्रामीणों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझायी. हालांकि अधिकांश ग्रामीण कागज के अभाव में परेशान होकर यहां-वहां चक्कर काटते नजर आए. ग्रामीणों का कहना है कि कई आंगनबाड़ी सेविकाएं कागज वितरण में उदासीनता बरत रही है. कुछ सेविकाएं कागज को अपने घर में रखी हुई हैं. वे वितरण नहीं कर रही हैं. आंगनबाड़ी सेविकाएं कागज नहीं बांटेंगी तो उन्हें दस्तावेज नहीं मिल पायेंगे और वे प्रशासनिक गड़बड़ी का शिकार हो सकते हैं. लोगों ने कागजों का वितरण सीधे कर्मचारी या पंचायत भवन से किये जाने की मांग की. वहीं बड़ी संख्या में किसानों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन भी किया, लेकिन अभी तक उन्हें कागज या जमाबंदी नंबर नहीं मिल पाया है. इससे वे परेशान हैं और बार-बार हल्का कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से कागज वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और केंद्रीकृत बनाने की अपील की, जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक उनका दस्तावेज समय पर पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

