Advertisement
ढह गयी सुरक्षा दीवार, तालाब में समा जायेगी सड़क
दरभंगा : सैफुल्लागंज (राजकुमारगंज) में सपोर्टिंग दीवाल गिर जाने से पीसीसी सड़क किसी भी समय तालाब में गिर सकता है. प्रधान पोखर के पूर्वी भाग में नगर निगम ने शिव मंदिर से लेकर पूर्व सांसद सुरेंद्र झा सुमन के घर तक चार साल पूर्व पीसीसी सड़क का निर्माण कराया था. कुछ माह पूर्व तालाब के […]
दरभंगा : सैफुल्लागंज (राजकुमारगंज) में सपोर्टिंग दीवाल गिर जाने से पीसीसी सड़क किसी भी समय तालाब में गिर सकता है. प्रधान पोखर के पूर्वी भाग में नगर निगम ने शिव मंदिर से लेकर पूर्व सांसद सुरेंद्र झा सुमन के घर तक चार साल पूर्व पीसीसी सड़क का निर्माण कराया था. कुछ माह पूर्व तालाब के ठीकेदार ने प्रोटेक्शन वाल से सटाकर करीब पांच फीट मिट्टी काट ली. मंगलवार की सुबह हुई बारिश में सड़क की सुरक्षा दीवाल करीब 10 फीट में तालाब में गिर गया.
दीवार गिरने पर पानी की तेज धार में पीसीसी सड़क के नीचे से मिट्टी बह कर तालाब में चली गयी. बारिश थमने पर जब मोहल्लेवासियों ने यह दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गये. लोगों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सड़क को बचाने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि स्थानीय दिनेश पंडित ने तालाब की बंदोवस्ती ले रखी है. वह वासुदेव पंडित आदि के साथ मिलकर पीसीसी सड़क को गिराने की साजिश कर रहा है. मिट्टी काटे जाने के दौरान जब लोगों ने मना किया था तो इन लोगों ने स्थानीय नागरिकों को धमका कर चुप करा दिया. सुबह हुई बारिश में सड़क का पूरा प्रोटेक्शन दीवार हिल गया है.
तालाब के तरफ से मिट्टी का सपोर्ट हट जाने से करीब छह सौ फीट में बनी सड़क कभी भी पूरी की पूरी धराशायी हो सकती है. संवेदक जब सड़क के किनारे से मिट्टी काट रहा था तो लोगों ने निगम के अभियंता को इसकी मौखिक जानकारी दी थी. अभियंता ने इसे संजीदगी से नहीं लिया. अगर उस समय ही कार्रवाई की जाती तो सड़क के अस्तित्व पर सवाल खड़ा नहीं होता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement