Advertisement
दहेजलोभी को महिलाओं ने दौड़ा कर सैंडल व चप्पल से पीटा
बिरौल (दरभंगा) : दहेजलोभी ससुरालवालों द्वारा बार-बार दहेज की खातिर प्रताड़ित किये जाने व इससे अजीज हो चुकी अपने पिता, भाई व पड़ोस की दर्जनों महिलाओं के साथ अपनी गोद में चार महीने की बच्ची के साथ न्याय के लिए थाने पहुंची पीड़िता इरफाना खातून का गुस्सा उस समय भड़क उठा, जब अपने ससुर सुलेमान […]
बिरौल (दरभंगा) : दहेजलोभी ससुरालवालों द्वारा बार-बार दहेज की खातिर प्रताड़ित किये जाने व इससे अजीज हो चुकी अपने पिता, भाई व पड़ोस की दर्जनों महिलाओं के साथ अपनी गोद में चार महीने की बच्ची के साथ न्याय के लिए थाने पहुंची पीड़िता इरफाना खातून का गुस्सा उस समय भड़क उठा, जब अपने ससुर सुलेमान अंसारी को थाने से महज कुछ ही दूरी पर प्रखंड परिसर में एक अधिवक्ता के झोंपड़ीनुमा कार्यालय में बैठा देखा. इसके बाद महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. साथ में थाने पहुंची महिलाओं के साथ उसी स्थल पर अपने ससुर को घेर लिया.
इसके बाद सभी महिलाओं ने अपने पैर से सैंडल व चप्पल निकाल पिटना शुरू कर दिया. वहां से किसी तरह जान बचा कर थाने की ओर भाग रहे सुलेमान को आक्रोशित महिलाओं ने थाने तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सुलेमान किसी तरह निकल कर थाना रिस्ता कार्यालय में पुलिसकर्मियों के पास जाकर दुबक गया.
, लेकिन महिलाएं भी पीछा करती हुईं अंदर घुस गयीं और पुलिसकर्मियों के समक्ष ही लात-घुसे से पिटाई करने लगीं. थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारी व एक महिला पुलिस पदाधिकारी ने समझाने का प्रयास किया, तो आक्रोशित महिलाओं ने थाने का ही घेराव कर दिया. महिलाएं अपने हाथ में सैंडिल, चप्पल लेकर पुलिस पदाधिकारी से पीड़िता के ससुर सुलेमान को बाहर निकालने की मांग कर रही थीं. ऐसा नहीं करने पर उग्र महिलाओं ने घंटों हो हंगामा किया.
दहेज के लिए कर रहा था प्रताड़ित
थाना पर अपनी बेटी की फरियाद के साथ पहुंचे पीड़िता के पिता मो. अल्लुद्दीन ने बताया कि डुमरी गावं के लड़के से 27 मार्च, 2016 को बेटी की शादी तय की थी. बरात आने से एक दिन पहले 26 मार्च को सुलेमान के पुत्र महफूज आलम ने उसका अपहरण कर लिया. बाद में पता चला कि झंझारपुर में दोनों ने कोर्ट मैरेज कर ली है. कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद दहेज की खातिर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement