बेनीपुर : हावीभौआर घटना का एक पखवाड़ा बीतने के बाद अब जाकर हावीभैआर एवं अहियापुर गांव में जहां दहशत एवं भय का वातावरण समाप्त होने लगा है, वहीं मंगलवार को एसडीओ अमित कुमार एवं एसडीपीओ अंजनी कुमार की पहले पर दोनों पक्षों के लोग साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा का पैगाम लेकर एकजुट हुए. हालांकि कुछ खास लोगों के अनुपस्थित रहने के कारण बैठक बेनतीजा रही.
Advertisement
सामाजिक सौहार्द बहाली की कोशिश नाकाम
बेनीपुर : हावीभौआर घटना का एक पखवाड़ा बीतने के बाद अब जाकर हावीभैआर एवं अहियापुर गांव में जहां दहशत एवं भय का वातावरण समाप्त होने लगा है, वहीं मंगलवार को एसडीओ अमित कुमार एवं एसडीपीओ अंजनी कुमार की पहले पर दोनों पक्षों के लोग साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा का पैगाम लेकर एकजुट हुए. हालांकि […]
ज्ञात हो कि अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार और अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अंजनी कुमार पिछले एक सप्ताह से हावभौआर गांव में आपसी सौहार्द और अमन-चैन के प्रयास में लगे हुए हैं.
आज दोनों पक्षों के पन्द्रह-पन्द्रह व्यक्ति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रारंभ हुई. बैठक में दोनों पक्षों के लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. एक पक्ष के लोग जहां सार्वजनिक स्थल को मजहबी दायरे से बाहर रखने की बात कर रहे थे तो दूसरे पक्ष के लोग नयी परम्परा शुरु नहीं करने का अनुरोध कर रहे थे. काफी जद्दोजहद के बावजूद बैठक बेनतीजा रही. कुछ लोग इस कांड के मुख्य सूत्रधार के रूप में आरोपित अब्दुल कुद्दुस को बैठक में उपस्थित रहने को अनिवार्य मान रहे थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए आगामी छह मई को पुन: बैठने का निर्णय लिया.
मौके पर प्रमुख मनोज मिश्र, बैद्यनाथ राय, आनन्द चन्द्र झा पप्पू, अमोल झा, सुधीर झा, निर्मल राय, कुशेश्वर पासवान, चन्द्र मोहन चौधरी, गुलाब खां, सुबैद खां, मो. अब्बास, मो. जाकीर, उमर खां सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement