21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रढियाम का

बेनीपुर : प्रधानाध्यापक गये गुरूगोषठी में, विद्यालय में झूल रहा ताला. जी हां यह आलम था प्रखंड के रढियाम उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का. मंगलवार दिन के 11 :25 बज रहे हैं. विद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. पांच-सात बच्चे बरामदे पर जहां खेल रहे थे, वहीं दो शिक्षक एक कमरे में बैठे थे. पूछने […]

बेनीपुर : प्रधानाध्यापक गये गुरूगोषठी में, विद्यालय में झूल रहा ताला. जी हां यह आलम था प्रखंड के रढियाम उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का. मंगलवार दिन के 11 :25 बज रहे हैं.

विद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. पांच-सात बच्चे बरामदे पर जहां खेल रहे थे, वहीं दो शिक्षक एक कमरे में बैठे थे. पूछने पर उक्त शिक्षक ने बताया कि हेडमास्टर गुरूगोषठी में गये हैं. दस मिनट पहले छुट्टी दे दी गयी. सभी शिक्षक चले गये हैं.
707 नामांकित बच्चो के लिए 17 शिक्षक है इस विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक के 707 नामांकित बच्चों के लिए 17 शिक्षक हैं, पर शैक्षिक गुणवत्ता का आलम यह है कि यहां के शिक्षक की मर्जी से ही शायद विद्यालय का संचालन होता है.
कारण विभागीय निर्देश के अनुसार विद्यालय संचालन का समय 6:30 बजे से 12:30 है. उपस्थित शिक्षक लाल बाबू राय व विष्णु देव चौपाल ने बताया कि मध्याह्न भोजन 10:30 बजे दिया जाता है. उसके बाद बच्चे विद्यालय में नहीं रहते तो शिक्षक भी अपने घर को चल देते हैं. नियमानुसार 11:30 बजे तक वर्ग संचालन होना है. इसके बाद एक घन्टा शिक्षकों को अगले दिन की पाठ्य योजना तैयार करनी होती है, पर शैक्षणिक सत्र समाप्त होते ही शिक्षक भी चले जाते हैं.
समय से पूर्व विद्यालय बन्द होने के सम्बंध में पूछने पर प्रधानाध्यापक श्याम कान्त राय कहते हैं कि मैं गुरू गोष्ठी में हूं. ऐसा क्यों हुआ यह प्रभारी से पूछता हूं.
योजनाओं की जांच की मांग : बेनीपुर ़ जदयू नगर अध्यक्ष मशकूर आलम ने कार्यपालक अधिकारी को आवेदन देकर नगर परिषद द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विकास योजनाओं में व्यापक अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
उन्होंने दिये आवेदन में पूर्व में लगाये गये स्ट्रीट लाइट के बगल में ही नयी लाइट लगाने एवं एक भी निर्माणाधीन सड़क और नाली के निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाकर सरकारी राशि का गोलमाल का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें