दरभंगा : निगम क्षेत्र में वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की जांच पूर्ण कर ली गयी. वार्ड एक से 48 तक के लिए जमा 396 आवेदन में तीन उम्मीदवारों का नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया है.
कुल 361 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र वैध पाया गया. इसकी जानकारी देते हुए प्रेक्षक रामविलास पासवान एवं खुर्शीद आलम ने संयुक्त रूप बताया कि वार्ड नंबर तीन की उम्मीदवार रूबी देवी तथा वार्ड 39 के उम्मीदवार मो. सालेह के नामांकन पत्र में दो से अधिक बच्चे होने का प्रमाण छुपाया गया था, जबकि वार्ड 37 उम्मीदवार चंदन प्रसाद गुप्ता ने पुराने मुकदमे की बात छुपायी थी. मालूम हो कि 21 मई को होने वाले नगर निगम चुनाव के मतदान के लिए दो मई को नाम वापसी के बाद तीन मई को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा.