दरभंगा : निगम क्षेत्र में पार्षद उम्मीदवारों की व्यय-लेखा पंजी सत्यापन कर्मियों का प्रशिक्षण चार मई को समाहरणालय में होगा. यह सूचना देते हुए निबंधन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इसके उपरांत वार्डवार विभिन्न तिथियों में इस पंजी की जांच सत्यापन कर्मी द्वारा विकास भवन में शुरू कर दिया जायेगा.
श्री सिंह के अनुसार नौ मई से वार्ड एक से 10 तक के अभ्यर्थियों के व्यय-लेखा का सत्यापन होगा. इसी प्रकार वार्ड 11 से 20 तक का 10 मई से, वार्ड 21 से 30 तक का 11 मई से, वार्ड 31 से 40 तक का 12 मई से, वार्ड 41 से 48 तक का 13 मई को व्यय-लेखा पंजी का सत्यापन किया जायेगा. इसके उपरांत पुन: सत्यापन का कार्य 14 मई से 17 मई तक विभिन्न तिथियों में क्रमबद्ध होगा.