निर्वाचन . 27 तक प्रत्याशी भर सकेंगे नामजदगी के परचे
Advertisement
निगम चुनाव को ले नामांकन आज से
निर्वाचन . 27 तक प्रत्याशी भर सकेंगे नामजदगी के परचे नामांकन पत्रों की जांच 28 अप्रैल को, नाम वापसी दो मई को तीन मई को चुनाव चिह्न का होगा आवंटन दरभंगा : नगर निगम चुनाव को लेकर कल 19 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जायेगा. विकास भवन में सभी 48 वार्डो के लिए नामांकन की […]
नामांकन पत्रों की जांच 28 अप्रैल को, नाम वापसी दो मई को
तीन मई को चुनाव चिह्न का होगा आवंटन
दरभंगा : नगर निगम चुनाव को लेकर कल 19 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जायेगा. विकास भवन में सभी 48 वार्डो के लिए नामांकन की व्यवस्था की गयी है. उम्मीदवार 27 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 28 अप्रैल को एवं नाम वापसी दो मई को होगी. उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन तीन मई को किया जायेगा. मतदान की 21 मई और मतगणना 23 मई को निर्धारित है.
विकास भवन में नामांकन की व्यवस्था : वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों का नामांकन विकास भवन में (डीआरडीए) में होगा. वार्ड संख्या एक से 16 तक का नामांकन कमरा संख्या चार में वरीय उप समाहर्ता शंकर शरण ओमी तथा आत्मा के निदेशक पूर्णेदुनाथ झा, वार्ड संख्या 17 से 32 तक का नामांकन कमरा संख्या दो में डीआरडीए निदेशक नरेश झा एवं बहादुरपुर बीडीओ अविनाश कुमार के निर्देशन में होगा. कमरा संख्या तीन में वार्ड संख्या 33 से 48 के उम्मीदवारों का नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी रमेश चंद्र चौधरी व डीएसओ कुमार रामबाबू के समक्ष होगा.
डीडीसी होंगे निर्वाची अधिकारी
डीडीसी विवेकानंद झा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. सदर एसडीओं डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह को निबंधन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. पांच सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं. इनमें स्थापना उप समाहर्ता रमेश चंद्र चौधरी, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, वरीय उप समाहर्ता शंकर शरण ओमी, डीएसओ कुमार रामबाबू, आत्मा निदेशक पूर्णेदुनाथ झा तथा बहादुरपुर के बीडीओ अविनाश कुमार शामिल हैं.
नामांकन प्रपत्र प्रतिदिन होगा अपलोड : नामांकन में पारदर्शिता लाने के मद्देनजर उम्मीदवारों द्वारा भरे गए प्रपत्र की कॉपी प्रतिदिन अपलोड करनी होगी. कोई भी व्यक्ति उसे नेट के माध्यम से वेबसाइट पर आसानी से देख सकेगा. प्रपत्र की छाया प्रति प्रति दिन एसएसपी कार्यालय भेजा जाएगा, ताकि स्पीडी ट्रायल के कार्यो में तेजी लायी जा सके. उम्मीदवारों को फार्म भरते समय-प्रपत्र क (ए), प्रपत्र ख (ए) एवं ग के साथ जाति प्रमाण पत्र, नाजिर रसीद, निगम का एनओसी, संपत्ति की जानकारी एवं अन्य विवरण जमा करना अनिवार्य होगा.
21 को मतदान, 23 को आयेगा रिजल्ट
बनाये गये 18 कोषांग
निगम चुनाव को ले जिले में 18 कोषांग बनाए गए हैं. 18 नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. सभी कोषांग काम करना शुरू कर दिया है. डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह निगरानी कर रहे हैं.
सामान्य का शुल्क दो हजार
निगम चुनाव में सामान्य जाति को दो हजार रुपये नामांकन शुल्क के रूप में लगेगा. महिला, दलित, महादलित एवं अत्यंत पिछड़ा (एनेक्सर वन) वर्ग के उम्मीदवारों को एक हजार रूपया नामांकन में शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement