दरभंगा : नगर निगम चुनाव का नामांकन विकास भवन में होगा. निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी विवेकानंद झा ने बताया कि वार्ड नंबर एक से 16 तक का नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपर उपसमाहर्ता शंकर शरण ओमी व डीआरडीए निदेशक नरेश झा के समक्ष होगा. वहीं वार्ड संख्या 17 से 32 तक का नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी आत्मा कृषि निदेशक पूर्णेंदु नाथ झा व डीएसओ कुमार रामबाबू के समक्ष होगा.
जबकि वार्ड संख्या 33 से 48 तक का नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह भू-अर्जन पदाधिकारी रमेश चंद्र चौधरी व एमडीडब्ल्यूओ वसीम अहमद के समक्ष होगा. बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड को तीन भागों में बांटकर अलग-अलग कक्ष में नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से तीन बजे तक जारी रहेगा.