दरभंगा. रक्षाबंधन व खराब मौसम ने डीएमसीएच की मरीज संख्या पर असर डाला. शनिवार को अपेक्षाकृत आधी संख्या में ही मरीज पहुंचे. बताया जाता है कि सामान्य स्थिति में शनिवार को लगभग 1800 मरीज अस्पताल पहुंचते हैं. आज यह संख्या घटकर 953 पर आ गई. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और बीच-बीच में रिमझिम बारिश होती रही. साथ ही रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग घरों में ही रहे. स्थिति के मद्देनजर अस्पताल के ओपीडी और आपातकालीन विभाग में काफी कम संख्या में मरीज एवं परिजन पहुंचे. ओपीडी में पंजीकरण काउंटर पर आम दिनों में जहां लंबी कतारें लगती हैं, वहां शनिवार को लाइन काफी छोटी रही. अस्पताल की रिकार्ड के अनुसार, शनिवार को मेडिसिन, सर्जरी, गायनी, बाल रोग, हड्डी रोग, ईएनटी, नेत्र, त्वचा, मनोरोग सहित सभी विभागों को मिलाकर कुल 953 मरीजों का इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

