दरभंगा : समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना के मनीपुर निवासी सत्तो पासवान के 40 वर्षीय पुत्र गोनौर पासवान की बीती रात डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गोनौर पासवान नगर बस्ती से साइकिल से मजदूरी करने के बाद घर वापस जा रहा था. इसी दौरान नगर बस्ती उत्क्रमित मध्य विद्यालय के नजदीक मथुरापुर-इलमासपुर मुख्य सड़क पर ट्रक ने ठोकर मारकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया.
स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए समस्तीपुर अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के दौरान गोनौर की मृत्यु हो गयी. बेंता ओपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.