दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय एवं खुले में शौचमुक्त अभियान में सहायता समूह की महिलाओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. इसे लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने निगम को पत्र भेज कर निर्देश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के अंतर्गत निकाय स्तर पर गठित स्वयं सहायता समूहों की स्वच्छ भारत मिशन में भूमिका नहीं पायी जा रही है.
समूहों की सहभागिता मिशन से संबंधित कामों के प्रचार प्रसार हेतु सुनिश्चित की जाये. नगर में गठित समूहों की संख्या करीब 450 है. इस संबंध में नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य ने बताया कि पत्र के आलोक में गठित समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भागीदारी सुनिश्चित करने की कार्रवाई की जा रही है.