29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी पासपोर्ट मामले में मुखिया समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज

दरभंगा/सिहंवाडा : फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले को लेकर सिंहवाड़ा पुलिस ने पासपोर्ट बनानेवाले आवेदक मो साबीर के पुत्र मो फजलू व पहचानकर्ता कटासा पंचायत के गौड़ीनाथ ब्रह्मपुर निवासी उपमुखिया शेख पन्नू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा के बयान पर पंचायत के मुखिया […]

दरभंगा/सिहंवाडा : फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले को लेकर सिंहवाड़ा पुलिस ने पासपोर्ट बनानेवाले आवेदक मो साबीर के पुत्र मो फजलू व पहचानकर्ता कटासा पंचायत के गौड़ीनाथ ब्रह्मपुर निवासी उपमुखिया शेख पन्नू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा के बयान पर पंचायत के मुखिया रमेश भगत समेत तीन के विरुद्ध

फर्जी पासपोर्ट मामले…
कांड संख्या
17/17 दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार आवेदक सिमरी थाना क्षेत्र की मनियारी पंचायत के सोभन सकरपुर निवासी मो साबीर का पुत्र बताया गया है. माता-पिता की मृत्यु के बाद फजलू कटासा पंचायत के गौड़ीनाथ ब्रहमपुरा निवासी अपने बहनोई शेख सफी आलम के यहां रह रहा था. अनपढ़ फजलू अपनी बहन को मां व बहनोई को ही पिता मानने लगा था. इसी क्रम में उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया. आवेदन में उसने अपने पिता के नाम की जगह बहनोई शेख सफी आलम का नाम दे दिया. इतना ही नहीं कटासा पंचायत के मुखिया रमेश भगत अपने लेटर पैड पर फजलू के नाम, पता व पिता का सत्यापन भी कर दिया. वहीं उपमुखिया शेख पन्नू ने बिना सोंचे समझे पहचानकर्ता भी बन गये. इधर, पासपोर्ट के लिए आवेदक का सत्यापन के लिए आवेदन सिमरी थाना आया. पुलिस ने जब इसका सत्यापन किया तब जाकर यह मामला सामने आया कि आवेदक फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाने का प्रयास कर रहा है. पासपोर्ट इनक्वायरी के लिए आवेदक एवं पहचानकर्ता को बुलाया गया. जब आवेदक से उसके पिता का नाम पूछा गया, तो उसने सही नाम बता दिया, जबकि पासपोर्ट आवेदन पर उसके बहनोई का नाम अंकित था. पुलिस ने दोनों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
उपमुखिया शेख व फर्जी पासपोर्ट आवेदक फजलू गिरफ्तार
पिता की जगह बहनोई का नाम देकर पासपोर्ट बनाने का प्रयास
पुलिस सत्यापन में सामने आया फर्जी पासपोर्ट बनाने का मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें