33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से हुआ था दुष्कर्म

डीएमसीएच. अनुसंधानक ने कोर्ट में समर्पित किया चार्जशीट आर्थो वार्ड में मरीज की मां से सात जनवरी को हुई थी जबरदस्ती अवैध रूप से कार्यरत ड्रेसर ने प्रलोभन दे घटना को दिया अंजाम दरभंगा : डीएमसीएच के आर्थो वार्ड में भरती एक मरीज की मां के साथ सात जनवरी की शाम अवैध रूप से कार्यरत […]

डीएमसीएच. अनुसंधानक ने कोर्ट में समर्पित किया चार्जशीट

आर्थो वार्ड में मरीज की मां से सात जनवरी को हुई थी जबरदस्ती
अवैध रूप से कार्यरत ड्रेसर ने प्रलोभन दे घटना को दिया अंजाम
दरभंगा : डीएमसीएच के आर्थो वार्ड में भरती एक मरीज की मां के साथ सात जनवरी की शाम अवैध रूप से कार्यरत ड्रेसर द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में अनुसंधानक ने न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. आरोप पत्र में साक्ष्य व जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने बलात्कार की घटना को सही पाया है. 23 दिसंबर 2016 को समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की एक महिला अपने पांच वर्ष के बेटे को आर्थो वार्ड में भरती करायी थी. महिला की गरीबी का फायदा उठाकर वार्ड में अवैध रूप से कार्यरत बीबीपाकर निवासी डीएमसीएच के सेवानिवृत्त कर्मी परमेश्वर ठाकुर के पुत्र विपिन कुमार उसके करीब आया.
सात जनवरी की शाम विपिन ने महिला को अल्लपट्टी स्थित डॉ एसएन नवाब के क्लिनिक में दाई की नौकरी दिलाने और बेटे के लिए दवा दिलाने का प्रलोभन दिया. विपिन महिला को डॉ नवाब के क्लिनिक में ले गया. वहां एक कमरे में बंद कर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. किसी तरह बदहवाश महिला अस्पताल में अपने बेटे के पास पहुंची तो पीछे से आरोपित विपिन वहां धमक गया. महिला द्वारा जब अन्य मरीजों के परिजनों को आपबीती सुनायी जा रही थी तबविपिन उसे इलाज कराने के बहाने उठाकर सर्जिकल भवन के प्रथम तल पर ले गया. मरीजों के परिजनों द्वारा आरोपित को दबोच लिया गया. इसकी सूचना अस्पताल के सुरक्षा कर्मी व बेता ओपी को दी गई. सुरक्षा कर्मी हड़कत में आये और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, एएसपी दिलनवाज अहमद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला का बयान लेने महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी को डीएमसीएच भेजा. सात जनवरी की रात में ही पीड़िता का बयान ले लिया गया.
मामले में कार्रवाई
घटना के अगले दिन पीड़िता व आरोपित की हुई मेडिकल जांच
मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि
अनुसंधानक ने पीड़िता का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाया
बयान की वीडियोग्राफी की सीडी बनी
आरोपित विपिन के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया
विपिन व डॉ नवाब के कंपाउंडर फुलबाबू से बातचीत की पुष्टि
पीड़िता व आरोिपत के जब्त कपड़ों की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर भेजा गया
वादिनी को मुआवजे के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को भेजा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें