28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षण संस्थानों में पूजनोत्सव की तैयारी पूरी

दरभंगा : शहर के कई स्थानों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मां शारदे की पूजा धूमधाम से मनायी जायेगी. महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में सुबह आठ बजे से पूजा का कार्यक्रम निर्धारित है. पब्लिक स्कूल दरभंगा में प्रात: दस बजे पूजा एवं संध्या आरती छह बजे होगी. वहीं दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में पूजा अर्चना आठ […]

दरभंगा : शहर के कई स्थानों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मां शारदे की पूजा धूमधाम से मनायी जायेगी. महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में सुबह आठ बजे से पूजा का कार्यक्रम निर्धारित है. पब्लिक स्कूल दरभंगा में प्रात: दस बजे पूजा एवं संध्या आरती छह बजे होगी. वहीं दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में पूजा अर्चना आठ बजे शुरू होगी एवं संध्या छह बजे से भजन-आरती का कार्यक्रम होगा. दरभंगा सेंट्रल स्कूल लहेरियासराय में पूजन कार्यक्रम आठ बजे से शुरू हागा. सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 बजे से एक बजे तक होगा. इम्पल्स कोटा शास्त्री चौक में 10.30 बजे पूजा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा.

11.30 बजे प्रसाद वितरण एवं भोज का आयोजन किया जायेगा. हनुमानगंज मिश्रटोला में स्थित माइक्रोवीट में मूर्ति पूजन आठ बजे होगा. लक्ष्मीसागर स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूली में 9.15 बजे पूजन होगा. बंगलागढ़ स्थित दरभंगा सेंट्रल स्कूल में पूजन कार्यक्रम सुबह आठ बजे से शुरू होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम 10.15 से होगा जो 1.30 बजे तक चलेगा. एक बजे से भोज का आयोजन किया जायेगा. बागमती स्नातकोत्तर छात्रावास में पूजन दस बजे होगा. भठियारीसराय स्थित एक्सलेंट कोचिंग सेंटर में पूजन कार्यक्रम 11 बजे होगा. वहीं कटहलबाड़ी स्थित अयाची विद्या मंदिर में मूर्ति पूजन 10 बजे होगा. यूरो स्टोन रिसर्च सेंटर में प्रात: 10 बजे पूजनोत्सव एवं शाम छह बजे प्रीतिभोज होगा. विद्यापति सेवा संस्थान में भी इस वर्ष सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पारामेडिकल छात्र संघ 11 बजे पूजा करेगा. मुफ्ती मुहल्ला सेनापत स्थित प्रगति क्लासेज में भी सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. बेला पब्लिक स्कूल दरभंगा में पूजन कार्यक्रम सुबह 9.30 बहे से होगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में पूजन कार्यक्रम 10 बजे होगा. संध्या पांच बजे से सात बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. शुभंकरपुर स्थित विद्यापति पुस्तकालय में सुबह 10 बजे पूजा प्रारंभ होगा. एपेक्स इंस्टीच्यूट में सुबह आठ बजे पूजा होगा. बेला स्थित इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनेश मैनेजमेंट में धूमधाम से सरस्वती पूजनोत्व का आयोजन किया जा रहा है. न्यू होराइजन्स कंप्यूटर लर्निंग सेंटर में पूजन प्रात: 11 बजे से शुरू होगा. आनंद किशोर नगर स्थ्ज्ञित मेगा माइंड में सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. डीएमसी में इस बार भी धूमधाम से पूजा हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें