मानव शृंखला. डीटीओ की गाड़ी से बच्चों को पहुंचाया अस्पताल
Advertisement
पूर्वाभ्यास में तीन बच्चे बेहोश
मानव शृंखला. डीटीओ की गाड़ी से बच्चों को पहुंचाया अस्पताल दरभंगा : जिला में 21 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय मानव शृंखला की तैयारी को लेकर प्रखंड, नगर परिषद, नगर निगम क्षेत्रों के चयनित खुले मैदानों में मंगलवार को पूर्वाभ्यास किया गया. स्कूलों से आये शिक्षकों एवं बच्चों को मानव शृंखला में खड़े होने का […]
दरभंगा : जिला में 21 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय मानव शृंखला की तैयारी को लेकर प्रखंड, नगर परिषद, नगर निगम क्षेत्रों के चयनित खुले मैदानों में मंगलवार को पूर्वाभ्यास किया गया. स्कूलों से आये शिक्षकों एवं बच्चों को मानव शृंखला में खड़े होने का ढंग, समय, स्थान की जानकारी दी गयी. पेयजल को लेक बच्चे व शिक्षक परेशान रहे. स्वास्थ्य चिकित्सा का कोई इंतजाम नहीं था. तीन बच्चे लाइन में बेहोश हो गये. डीटीओ की गाड़ी से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
महिला सुरक्षा कर्मी नहीं के बराबर थी, जबकि शिक्षिका एवं छात्राओं की तायदाद अधिक थी. नेहरू स्टेडियम के मुख्य द्वार पर ट्रैफिक या बिहार पुलिस नहीं रहने से शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को बच्चे की लाइन को रोड पार कराना मुश्किल हो रहा था. कई बच्चे साइकिल एवं मोटर वाहन से टकराते-टकराते बचे. कई को मामूली चोटें आयी. शिक्षिका एवं शिक्षक का बचचे को जाम से निकालने में पसीने छूट रहे थे. मानव शृंखला को लेकर पूर्वाभ्यास पूर्व नियोजित था. बावजूद सुरक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, पेयजल के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. यही हाल पूरे शहर के मुख्य मार्ग एवं चौक-चौराहों का था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement