11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएसपी के नेतृत्व में चला अभियान

दो थानाध्यक्ष व दंगा नियंत्रक बल भी साथ शहर के 102 उपभोक्ताओं की बिजली होगी गुल! सख्ती. पिछले माह विभाग ने काटी 538 डिफाॅल्डर की बिजली दरभंगा : निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति के बावजूद शहर के बड़े बकायेदारों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. एक लाख से अधिक रुपये का बकाया बिल […]

दो थानाध्यक्ष व दंगा नियंत्रक बल भी साथ

शहर के 102 उपभोक्ताओं की बिजली होगी गुल!
सख्ती. पिछले माह विभाग ने काटी 538 डिफाॅल्डर की बिजली
दरभंगा : निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति के बावजूद शहर के बड़े बकायेदारों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. एक लाख से अधिक रुपये का बकाया बिल रखनेवालों की सूची में शहरी क्षेत्र के 24 उपभोक्ताओं के नाम शामिल हैं. वहीं 50 हजार से अधिक बकाया रखनेवालों की संख्या 78 है. विभाग इन हठी उपभोक्ताओं की बिजली बहुत जल्द काटने वाला है. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. इन लोगों को नोटिस भेजी जा रही है. नोटिस मिलने के एक पखवाड़ा के भीतर अगर बिल का भुगतान नहीं किया तो उन्हें अंधेरे में वक्त गुजारना होगा.
उल्लेखनीय है कि लगातार बिजली आपूर्ति में सुधार हो रही है. पिछले एक साल में इस क्षेत्र में काफी बेहतर स्थिति रही. लगातार बिजली मिलने से खासकर शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता काफी खुश हैं, बावजूद कुछ ऐसे बकायेदार हैं जो शान से बिजली का उपभोग तो करते हैं, लेकिन समय पर बिल का भुगतान नहीं करते. मालूम हो कि विभाग बिजली खरीद कर उपभोक्ताओं को आपूर्ति करता है. ऐसे में अगर विभाग ने कड़ा रूख आख्तियार नहीं किया तथा उपभोक्ताओं ने समय पर बिल का भुगतान नहीं किया तो खामियाजा पूरे शहर को भुगतना पड़ सकता है. राजस्व उगाही में बेहतर परिणाम के कारण ही यहां बिजली की आपूर्ति किसी जिला से अधिक हो रही है.
शहर में 50 हजार उपभोक्ता
बिजली विभाग ने भी दो भागों में बंटे शहर को सुविधानुसार अलग-अलग दो हिस्से में बांट रखा है. इसमें दरभंगा अर्बन व लहेरियासराय है. दोनों क्षेत्रों को मिलाकर कुल 50 हजार 842 लोगों ने बिजली का कनेक्शन ले रखा है. दरभंगा अर्बन में 32 हजार 884 उपभोक्ताओं में पांच हजार 78 उपभोक्ता के पास व्यावसायिक कनेक्शन है. वहीं घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 26 हजार 156 है. दूसरी ओर लहेरियासराय क्षेत्र में घरेलू कनेक्शनधारक 23 हजार 253 हैं, जबकि यहां कॉमर्शियल कनेक्शन तीन हजार 442 उपभोक्ताओं ने ले रखा है.
बकायेदारों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का भी असर नहीं
24 पर एक लाख से अिधक बकाया
दोनों क्षेत्र मिलाकर 24 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके पास विभाग का एक लाख से अधिक का बिल बकाया है. इसमें दरभंगा अर्बन के 11 तथा लहेरियासराय में 13 बकायेदार हैं. इसमें आम उपभोक्ताओं के साथ ही सरकारी महकमा भी शामिल है. इन्हीं उपभोक्ताओं पर अब विभाग ने नजर डाला है.
538 बकायेदारों का कटा कनेक्शन
पिछले साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर में विभाग ने बार-बार समय दिये जाने व आग्रह के बाद भी बिल भुगतान नहीं करनेवाले शहरी क्षेत्र के 538 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी. लहरियासराय में 267 व दरभंगा के 271 उपभोक्ताओं पर विभाग के डिक्सकनेक्शन का डंडा चला.
100 उपभोक्ताओं पर 50 हजार से अधिक बकाया : दरभंगा अरबन व लहेरियासराय क्षेत्र में पूरे 100 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 50 हजार से एक लाख के बीच में विभाग के बिल पर कुंडली जमाये बैठे हैं. इसमें दरभंगा में 35व लहेरियासराय में 43 उपभोक्ता हैं.
भेजी जा रहा डिस्कनेक्शन नोटिस
हठी बकायेदारों के खिलाफ विभाग 15 दिनी डिस्कनेक्शन नोटिस भेज रहा है. सहायक अभियंता कुंदन कुमार व पुनेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे बकायेदारों को 15 दिनी डिस्कनेक्शन नोटिस दिया जा रहा है. इस अवधि में बिल का भुगतान नहीं किया तो कनेक्शन काट दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें