दरभंगा : भीषण ठंड के कारण एक पखवारा से शिक्षण कार्य स्थगन के बाद सोमवार को विद्यालय खुलते ही शिक्षक एवं बच्चे मद्य निषेध अभियान के विभिन्न कार्यक्रम में जुट गये. आगामी 21 जनवरी को मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए स्कूलों में जागरुकता अभियान के तहत पेंटिंग, मेंहदी रचाओ एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अधिकांश स्कूलों में हालांकि बच्चों की उपस्थिति कम थी. बावजूद जितने बच्चे थे, उनमें मद्य निषेध विषय पर पेंटिंग एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके साथ ही स्कूलों में अभिभावकों को आमंत्रित किया गया. उनके साथ बैठक हुई
तथा मद्य निषेध अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. इसे सफल बनाने के लिए रुप रेखा तय की गयी. बैठक में विभागीय आदेश के तहत 17 को साइकिल रैली तथा 19 एवं 20 जनवरी को मशाल जुलूस की रणनीति बनायी गयी. मद्य से होनेवाली हानि तथा इसके निषेध के लिए किये जाने वाले प्रयास के कई पहलुओं पर चर्चा हुई. अभिभावकों के साथ बैठक की सूचना देर से निर्गत होने के कारण कई विद्यालयों में अभिभावक कम ही जुटे. कई विद्यालयों में इसकी खानापूर्ति ही की गयी. हालांकि इन कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग बीइओ, बीआरपी तथा सीआरसी लगातार करते रहे.