डीएमसीएच में अब भी बिचौलियों का कब्जा : आॅर्थो में मुखिया, तो गायनिकी वार्ड में चंदन की चलती!
Advertisement
मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में पीड़िता के आरोप की पुिष्ट
डीएमसीएच में अब भी बिचौलियों का कब्जा : आॅर्थो में मुखिया, तो गायनिकी वार्ड में चंदन की चलती! दरभंगा : डीएमसीएच में दुष्कर्म की घटना के बाद प्रशासन की गाड़ी परिसर में लगातार राउंड दे रही है. इस कारण अधिकतर अवैध कर्मी व बिचौलिये अस्पताल परिसर में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन आॅर्थो व […]
दरभंगा : डीएमसीएच में दुष्कर्म की घटना के बाद प्रशासन की गाड़ी परिसर में लगातार राउंड दे रही है. इस कारण अधिकतर अवैध कर्मी व बिचौलिये अस्पताल परिसर में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन आॅर्थो व गायनिकी में मंगलवार को भी दो बिचौलिये खुलेआम घूमते नजर आये. सूत्र बताते हैं कि आॅर्थो विभाग में मुखिया को डाॅक्टरों का सहयोग प्राप्त है. वहीं गायनिकी वार्ड में चंदन अपना कब्जा कायम किये हुए है. चंदन अस्पताल के एक कर्मी का पुत्र है, जिसके कारण उसकी वहां पर धौंस चलती है. अस्पतालकर्मी भी चंदन के किसी काम में अड़ंगा लगाने की हिम्मत नहीं करते हैं. सब कुछ जानते
डीएमसीएच में अभी
हुए भी अस्पताल प्रशासन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता. इससे बिचौलिये का मनोबल बढ़ा हुआ है.
जन्म प्रमाणपत्र के नाम पर वसूली : गैनिक वार्ड में चंदन मंलगवार को भी मरीजों को जन्म प्रमाणपत्र देने व जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने के लिए बेखौफ वसूली करता पाया गया. कई मरीजों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पैसे देने से उनका काम आसानी से हो जायेगा. बिना पैसे के कई दिनों तक अस्पताल में दौड़ाया जाता है. सूत्र बताते हैं कि सांख्यिकी विभाग के कर्मी के एक बिचौलिये से चंदन का तार जुड़ा हुआ है. चंदन उसी के माध्यम से मरीजों का जन्म प्रमाणपत्र बनवाता है.
सरकारी सामान काे बताया जाता है खराब!: ऑर्थो वार्ड में जिन मरीजों के टूटे अंगों में नेल और रॉड लगाने की जरूरी होती है, उनको डीएमसीएच में उपलब्घ उपकरण फिट नहीं बैठता है? ओटी में मरीजों को समझाया जाता है कि यहां का उपकरण अच्छा नहीं है. इस कारण मरीज बाहर से उपकरण मंगवाने पर विवश होते हैं. मरीजों को मुखिया का मोबाइल नंबर दे दिया जाता है. मुखिया द्वारा दिये गये नेल व रॉड डीएमसीएच के ओटी में मरीजों को फिट बैठ जाता है? बता दें कि इसको लेकर कई बार मरीजों ने शिकायत भी की, लेकिन मरीजों की शिकायत पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मुखिया का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि आज भी वह वार्ड में बेरोकटोक अपना धंधा चला रहा है.
मुखिया से मंगाया जाता ओटी में नेल व रॉड, अस्पताल कर्मी का पुत्र है चंदन
जननी बाल सुरक्षा व
जन्म प्रमाणपत्र के नाम पर गायनिकी वार्ड में वसूली
आॅर्थो विभागाध्यक्ष ने विपिन को पहचानने से किया इनकार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement