लनामिवि परिसर में लड़कियों के साथ कर रहा था छेड़खानी
Advertisement
हुड़दंग मचाते पांच उचक्के पकड़ाये
लनामिवि परिसर में लड़कियों के साथ कर रहा था छेड़खानी धुनाई के बाद किया पुलिस के हवाले बांड भरने के बाद युवकों को छोड़ा गया दरभंगा : लनामिवि परिसर में नये साल का जश्न मनाने आयी लड़कियों के साथ छेड़खानी करते लोगों ने पांच कार सवारों को पकड़कर धुनाई करने के बाद विवि थाने के […]
धुनाई के बाद किया पुलिस के हवाले
बांड भरने के बाद युवकों को छोड़ा गया
दरभंगा : लनामिवि परिसर में नये साल का जश्न मनाने आयी लड़कियों के साथ छेड़खानी करते लोगों ने पांच कार सवारों को पकड़कर धुनाई करने के बाद विवि थाने के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि दोपहर बाद एक कार पर सवार पांच युवक लानामिवि परिसर में लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहा था. परिजनों द्वारा विरोध करने पर गाली-गलौज पर उतारू था. कुछ देर तक जब उचक्के का विरोध नहीं हुआ तो उसका मनोबल बढ़ता गया. इसके बाद उचक्के मनमानी पर उतारू हो गये. लोगों ने उचक्कों को रोकने का प्रयास किया. नहीं मानने पर उसकी धुनाई कर दी.
इधर सूचना मिलने पर विवि थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सभी युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. विवि थानाध्यक्ष अमरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि सभी युवकों को थाने पर डिटेन किया गया है. अभिभावकों के आने पर युवकों को बांड भरने के बाद छोड़ा जायगा. बता दें कि नये वर्ष में जश्न मनाने के लिये काफी संख्या में महिला, पुरुष, लड़कियों व बच्चे विवि परिसर पहुंचे थे. इसको लेकर पुलिसिया बंदोबस्त चाक-चौबंद था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement