11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: चार माह में जांच के बाद मिले कैंसर के 74 सस्पेक्टेड केस

Darbhanga News:तेजी से जिले में कैंसर रोग पांव पसार रहा है. गंगवाड़ा स्थित कैंसर अस्पताल के चालू होने से आयी जागरूकता से रोगी भी सामने आने लगे हैं.

Darbhanga News: दरभंगा. तेजी से जिला में कैंसर रोग पांव पसार रहा है. गंगवाड़ा स्थित कैंसर अस्पताल के चालू होने से आयी जागरूकता से रोगी भी सामने आने लगे हैं. इस नजरिए से यह अस्पताल मरीजों के लिये लाभदायक साबित हो रहा है. लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. खासकर मुंह के कैंसर के रोगियों की जांच यहां की जा रही है. टेस्ट के बाद रोगियों की पहचान के बाद उन्हें चिकित्सकीय सहायता भी उपलब्ध करायी जा रही है. विभागीय जानकारी के अनुसार बीते चार माह में संभावित कैंसर रोग के मद्देनजर अस्पताल में 1958 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी. इस दौरान 533 पुरुष व 1425 महिलाओं की जांच की गयी थी. जांचोपरांत मुंह के कैंसर के 74 केस सस्पेक्टेड निकले. विभागीय जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक मार्च माह में 801 मरीजों की जांच की गयी. अप्रैल में 689, फरवरी में 413 एवं जनवरी माह में 55 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी.

मुंह के कैंसर मामले में पुरुष की संख्या सर्वाधिक

चिकित्सकों के अनुसार ओरल कैंसर मामले में पुरुष महिलाओं से काफी आगे हैं. कैंसर अस्पताल में स्क्रीनिंग के बाद यह तथ्य सामने आया है. जांच के बाद 74 सस्पेक्टेड केस में से 64 पुरुष हैं. महिला मरीजों की संख्या केवल 10 है, जबकि 1425 महिलाओं की जांच हुई थी. दूसरी ओर 533 पुरुषों की जांच में 64 पुरुषों में संभावित कैंसर की बात कही गयी है. सभी मरीजों का इलाज चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा है.

गंभीर कैंसर रोग से ग्रस्त पुरुषों मरीजों की संख्या 18

कैंसर हॉस्पिटल में मरीजों को इस रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसे लेकर संस्थान के द्वारा रोजाना स्क्रीनिंग की जा रही है. मरीजों की शिनाख्त होने पर उन्हें इलाज के साथ-साथ जानकारी भी दी जा रही है. विदित हो कि जांच के बाद गंभीर कैंसर रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या 19 रही, जिसमें पुरुषों की संख्या 18 व महिला मरीज की संख्या एक रही.

अस्पताल में मिल रही ये सुविधा

जानकारी के अनुसार गंगवाड़ा स्थित अस्पताल में कैंसर के अलावा, गैर संचारी रोगियों का इलाज, कैंसर से बचाव के लिये बालिकाओं का टीकाकरण, कैंसर रोग की पहचान के लिये स्क्रीनिंग आदि बीमारी का इलाज व दवा दी जाती है.

इसी साल जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री ने किया था उद्घाटन

23 जनवरी 2025 को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया था. इसमें कैंसर मरीजों के लिये दो सौ बेड लगाये गये हैं. इसमें मरीजों के लिए पैथोलॉजी जांच, कीमोथेरेपी, दवा की आपूर्ति आदि सुविधा मुहैया करायी जा रही है. वहीं कैंसर मरीजों को लंबे उपचार के लिये इंडोर शुरू करने के लिए विभागीय प्रयास चल रहा है. फिलहाल अस्पताल में कैंसर मरीजों का बेसिक ट्रीटमेंट किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel