23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलिये के झासें में न आयें : वत्तिमंत्री

बिचौलिये के झासें में न आयें : वित्तमंत्री अलीनगर. हरिसंहपुर पंचायत भवन परिसर में आयोजित विकास शिविर में पारिवारिक लाभ योजना का चेक एवं भूमिहिनों के बीच बासगित पर्चा वितरण करने के दौरान वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि विचौलिययों के चक्कर में लाभार्थी नहीं फसें. जानकारी के अभाव में भोले भाले लोग बिचौलिये […]

बिचौलिये के झासें में न आयें : वित्तमंत्री अलीनगर. हरिसंहपुर पंचायत भवन परिसर में आयोजित विकास शिविर में पारिवारिक लाभ योजना का चेक एवं भूमिहिनों के बीच बासगित पर्चा वितरण करने के दौरान वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि विचौलिययों के चक्कर में लाभार्थी नहीं फसें. जानकारी के अभाव में भोले भाले लोग बिचौलिये का शिकार हो जाते हैं. ऐसी जानकारी मिली है. यह सरासर अन्याय है. लाभार्थियों को जागरूक होकर इसका विरोध करना चाहिए. उन्होंने लोगो को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने मौजूद अधिकारियों को भी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्यों को निबटाने में लगने की हिदायत दी. उन्होंने शिविर में पारिवारिक लाभ के दस लाभार्थियों के बीच 20-20 हजार का चेक तथा नौ लोगों को बासगित पर्चा दिया. इस अवसर पर बेनीपुर के डीसीएलआर मो.अतहर,बीडीओ विजय कुमार सौरभ, सीओ कौसर इमाम,प्रखण्ड प्रमुख शकील अहमद,पूर्व प्रमुख मो.सिराजुद्दीन,घनश्यामपुर प्रमुख अविनाश कुमार झा,जेडीयू तारडीह अध्यक्ष पिंटू सिंह,राजीव कुमार यादव, पप्पू सिंह पैक्स अध्यक्ष राम प्रसाद यादव,मो. अज्जम हुसैन,महेंद्र नारायण साहू एवं जवाहर यादव के इलावा महागठबंधन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. मंत्री ने पकड़ी,कटहा,असकौल एवं नरमा गांव भी पहुंचे जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस क्रम में उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें