सघन टिकट चेकिंग अभियान में 196 यात्री धराये दरभंगा से मुजफ्फरपुर के बीच सीनियर डीसीएम ने चलाया अभियान जुर्माना से रेलवे को 20 हजार की आय फोटो संख्या- 22परिचय- दरभंगा जंकशन पर अभियान की रिपोर्ट लेते सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा दरभंगा. दरभंगा -मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सोमवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा के नेतृत्व में चले इस अभियान में 196 यात्री अवैध तरीके से सफर करते पकड़े गये. सभी को जुर्माना वसूली के बाद छोड़ दिया गया. इससे रेलवे को 20 हजार 455 रुपये की आय हुई. वहीं बेटिकट सफर करनेवालों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते टिकट खिड़कियों पर यात्रियों की लंबी कतारेें लग गयी. बताया जाता है कि एक तरफ जुर्माना के रूप में रेलवे को आमद हुआ तो काउंटर से टिकट बिक्री भी बढ़ गयी. जानकारी के मुताबिक सोमवार की अहले सुबह श्री वर्मा के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के पदाधिकारी के अतिरिक्त 11 सदस्यीय टीटी का दल अभियान पर निकला. इसमें आरपीएफ के नौ जवान भी शामिल थे. 75207 डीएमयू सवारी गाड़ी से टिकट निरीक्षण करते जांच दल निकला. इस दौरान ट्रेन में सवार होनेवाले यात्रियों की टिकट चेक की गयी. दरभंगा, सीतामढ़ी तथा मुजफ्फरपुर स्टेशन पर भी अभियान चलाया गया. इस क्रम में बिना टिकट तथा बिना बुक कराये सामान के साथ बड़ी संख्या में यात्री जांच दल के हत्थे चढ़ गये. सभी को टीटी ने फाइन की रसीद थमा छोड़ दिया. इसमें मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजेश रंजन श्रीवास्तव तथा मदन झा भी शामिल थे.
सघन टिकट चेकिंग अभियान में 196 यात्री धराये
सघन टिकट चेकिंग अभियान में 196 यात्री धराये दरभंगा से मुजफ्फरपुर के बीच सीनियर डीसीएम ने चलाया अभियान जुर्माना से रेलवे को 20 हजार की आय फोटो संख्या- 22परिचय- दरभंगा जंकशन पर अभियान की रिपोर्ट लेते सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा दरभंगा. दरभंगा -मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सोमवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. सीनियर डीसीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement