मोतिहारी से सगे भाइयों ने भेजा चिकित्सक को धमकी भरा मैसेज पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल व सीम बरामद हत्या के मामले में चल रहे थे फरार फर्जी तरीके से सीम निकाल किया मैसेज फोटो संख्या- 21परिचय- गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसएसपी एके सत्यार्थी व अन्य पुलिस पदाधिकारी दरभंगा. 31 दिसंबर को एक चिकित्सक को धमकी भरा मैसेज भेजने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. इनके पास से मैसेज भेजने में उपयोग किये जाने वाले सीम सहित मोबाइल बरामद की गयी. दोनों सगे भाई बताये जाते हैं. सोमवार को एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी ने बताया कि दोनों भाई कृष्णानंद मोतिहारी के निवासी हैं तथा पूर्व में एक हत्या के मामले में फरार हैं. इनपर कपड़े के एक व्यावसायी के साथ गोली चला लूटपाट करने का मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि दोनों इतने शातिर हैं कि फर्जी ढंग से अपने ड्राइवर के नाम सीम निकाल मैसेज किया था. सीतामढ़ी से धराये अपराधी श्री सत्यार्थी ने बताया कि इस विषय में जानकारी मिलते ही उन्होंने सिटी एसपी हरकिशोर राय तथा एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को सीतामढ़ी जिले के मेहसौल से दबोच लिया. दोनों फर्जी ढंग से एक घर में पनाह लिये हुए थे. हत्या के एक मामले में फरारएसएसपी के अनुसार दोनों मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना में दर्ज हत्या के एक मामले में फरार है. मोनू नामक एक व्यक्ति की हत्या का आरोप दोनों पर है. मामले को लेकर कांटी थाना में 354/13 केांड संख्या दर्ज है. कांटी की पुलिस विगत दो वर्षों से इनकी टोह में थी. दरभंगा पुलिस की ओर से जानकारी मिलते ही इस केस की अनुसंधानक एसआइ कुमकुम कुमारी वारंट लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची हुयी थी. वहीं सुगौली में एक कपड़ा व्यापारी पर फायरिंग कर लूटपाट का मामला भी इनपर दर्ज है. ड्राइवर के नाम पर निकाला सीमदोनों अपराधियों ने अपने ड्राइवर पंचाली कुमार के नाम से फर्जी ढंग से सीम निकलवाया था. ड्राइवर का कहना है कि उससे आइडी लेकर फर्जी ढंग से दोनों ने सीम निकलवा लिया था. जब पुलिसिया जांच हुई तो सत्यता सामने आयी और इसे पता चला. एसएसपी ने बताया कि दोनों शातिर पर फर्जीवाड़ा का भी धारा लगाया जायेगा. मोतिहारी के हैं निवासीदोनों शातिर मोतिहारी जिले के बेलवा निवासी दिलीप मिश्रा के पुत्र बताये जाते हैं. दोनों सगे भाई हैं. बड़े का नाम पंकज मिश्रा तथा छोटे भाई का नाम चंदन मिश्रा उर्फ बादल है. एसएसपी के अनुसार पंकज लगभग पांच वर्ष पूर्व दरभंगा में रहकर डा. शांति वर्मा के यहां ड्राइवर का कार्य करता था. यह था मामलाविगत वर्ष के अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर को डा. राम प्रकाश दिवाकर के मोबाइल पर नये वर्ष की शुभकामना की जगह बैड रहने का मैसेज आया था. मामले को लेकर उन्होंने सीमधारक के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी (02/16) दर्ज करवाया. इसीके साथ चिकित्सक को एक बॉडीगार्ड मुहैया कराते हुए पुलिस जांच में जुट गयी. पुलिस की ओर से दिये गये जानकारी के अनुसार इस मामले में रंगदारी मांगने की बात सामने नहीं आयी है. इस विषय में पुलिस जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मीडिया से दूरी बना रखी थी.
BREAKING NEWS
मोतिहारी से सगे भाइयों ने भेजा चिकत्सिक को धमकी भरा मैसेज
मोतिहारी से सगे भाइयों ने भेजा चिकित्सक को धमकी भरा मैसेज पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल व सीम बरामद हत्या के मामले में चल रहे थे फरार फर्जी तरीके से सीम निकाल किया मैसेज फोटो संख्या- 21परिचय- गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसएसपी एके सत्यार्थी व अन्य पुलिस पदाधिकारी दरभंगा. 31 दिसंबर को एक चिकित्सक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement