सशक्त बिहार के निर्माण में जुटी है सरकार : विधायक फोटो :23परिचय :अभिनंदन सभा को संबोधित करते विधायक श्री गामीबहेड़ी .हायाघाट विधायक सह प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति अमरनाथ गामी ने सोमवार को बलिगांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से 500 फीट ग्रामीण सड़क में नाला निर्माण की अघारशिला रखी. इस गांव में बैजू साहू के घर से सकल साहू के घर तक 5 लाख 66 हजार 947 रुपये की लागत से बनने वाले इस नाले का निर्माण कार्य प्रमंडल बेनीपुर 2 की देख रेख में किया जायेगा. वही दूसरी ओर ग्रामीणों ने इस मौके पर विधायक का जोरदार अभिनंदन किया. अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह ने की. इस मौके पर विधायक श्री गामी ने उज्जैना से केरवा कोट तक प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य पांच वर्ष में भी पूरा नही होने पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार विकास,बिजली आदि विकासात्मक कार्य के माध्यम से सशक्त बिहार निर्माण करने में प्रयासरत है. इसका उदाहरण यह गांव बनेगा. लंबित सड़क निर्माण कार्य को लेकर श्री गामी ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की एक कमेटी गठित कर जमीनी विवाद के मामले का निपटारा के लिए पहल करेगी. उन्होंने चुनाव के समय किये गये मुख्य सातों वादों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सरकार सभी योजना को धरातल पर लाने के लिए जोरदार शुरुआत कर दिया है. केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार 20 महीने से लोगों को भ्रमित कर समुदायों को तोड़ने का काम किया है. इसका जबाव जनता अब देने के लिए कमर कस लिया है. इस मौके पर मो.शिवली के संचालन में गजेन्द्र प्रसाद सिंह, मग्नू राय, मो. मतीम, रामविलास मंडल, रविन्द्र यादव, रामचन्द्र मुखिया, डा. आनंद कुमार, रामदेव मंडल, सुरेश लाल देव, मो. शोएब, कुंदन लाल देव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.
सशक्त बिहार के नर्मिाण में जुटी है सरकार : विधायक
सशक्त बिहार के निर्माण में जुटी है सरकार : विधायक फोटो :23परिचय :अभिनंदन सभा को संबोधित करते विधायक श्री गामीबहेड़ी .हायाघाट विधायक सह प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति अमरनाथ गामी ने सोमवार को बलिगांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से 500 फीट ग्रामीण सड़क में नाला निर्माण की अघारशिला रखी. इस गांव में बैजू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement