13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल पर जुटनेवाली भीड़ को ले प्रशासन ने कसी कमर

नये साल पर जुटनेवाली भीड़ को ले प्रशासन ने कसी कमर बाबा कुशेश्वर मंदिर के पास वाहनों के प्रवेश पर रोकअतिक्रमकारियों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटमसीसीटीवी से रखी जायेगी भीड़ पर नजरएसडीओ ने की न्यास समिति की बैठककुशेश्वरस्थान पूर्वी: नव वर्ष को लेकर न्यास समिति की बैठक प्रखण्ड मुख्यालय में एसडीओ सह न्यास समिति […]

नये साल पर जुटनेवाली भीड़ को ले प्रशासन ने कसी कमर बाबा कुशेश्वर मंदिर के पास वाहनों के प्रवेश पर रोकअतिक्रमकारियों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटमसीसीटीवी से रखी जायेगी भीड़ पर नजरएसडीओ ने की न्यास समिति की बैठककुशेश्वरस्थान पूर्वी: नव वर्ष को लेकर न्यास समिति की बैठक प्रखण्ड मुख्यालय में एसडीओ सह न्यास समिति अध्यक्ष मो. शफीक की अध्यक्षता में की बुधवार को गयी. बैठक में कई अहम विषय पर चर्चा की गयी. मालूम हो की साल की पहली तारीख को बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में शिव भक्त पूजा-अर्चना करने आते हंै. इससे स्थानीय बाजार से लेकर दर्शनिया तक काफी भीड़ रहा करती है. इससे लोगांे को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस बाबत एसडीओ ने बताया कि बाजार में जितने भी लोग सड़क पर दुकान लगा कर अतिक्र मण किये हुए हंै जल्द ही अपनी दुकान को नाले के अन्दर कर लेने का अल्टीमेटम दे दिया गया है. अगर24 घंटे के भीतर अतिक्रमकारी नहीं हटेंगे तो उनपर कार्रवाई की जोयगी. साथ ही जाम की समस्या पर नकेल कसने के लिए इस अवधि में छोटे वाहनों क ा प्रवेश वर्जित रखा जायेगा. छोटी-बड़ी सभी गाडि़यों को आसमा पुल के पास ही रोक दिया जायेगा. वहीं एसडीओ ने ये भी बताया कि दूर-दराज से पूजा करने आनेवालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर में एवं आस-पास सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. बैठक में सीओ नरेन्द्र कुमार, स्थानीय थानाध्यक्ष व न्यास समिति के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें