12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकरहरी में चेचक से कई बच्चे आक्रांत

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकरहरी में चेचक से कई बच्चे आक्रांत \\\\टं३३ी१त्र/रचिकित्सा प्रभारी ने कैंप लगाकर की जांचफोटो- 27परिचय- चेचक से पीडि़त बच्चों का इलाज करते चिकित्सकबेनीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के करहरी के दर्जनों बच्चे चेचक से आक्रांत हो गये हैं. घर मेें हो रहे बच्चों के इस बीमारी से लोग भयाक्रांत दिख रहे हैं. मंगलवार को इसकी […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकरहरी में चेचक से कई बच्चे आक्रांत \\\\टं३३ी१त्र/रचिकित्सा प्रभारी ने कैंप लगाकर की जांचफोटो- 27परिचय- चेचक से पीडि़त बच्चों का इलाज करते चिकित्सकबेनीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के करहरी के दर्जनों बच्चे चेचक से आक्रांत हो गये हैं. घर मेें हो रहे बच्चों के इस बीमारी से लोग भयाक्रांत दिख रहे हैं. मंगलवार को इसकी सूचना शबाना बेगम ने पीएचसी प्रभारी को दी. उनके निर्देश पर डा. संजीव कुमार ठाकुर ने कर्मियों के साथ मुहल्ला में पहुंच, बीमार बच्चों का इलाज कर दवा दी. डा. ठाकु र ने लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत देते हुए कहा कि यह बीमारी साफ सफाई के अभाव से होता है. इस दौरान उन्होंने मो. जयउद्दीन शाह के पुत्र मो. तमन्ना, मो. दाउद के पुत्र मो. जाहिद, जयाउद्दीन की पुत्री रुकसाना खातून, मो. कलीमुद्दीन के पुत्र मो. रिजवान, सगीर अहमद के पुत्र अंजार अहमद, मो. कलीमउद्दीन के पुत्र मो. रिजवान, मो. सितम की पुत्री अस्मिन खातून आदि का इलाज किया एवं दवा दी. इस दौरान डा. ठाकुर के अलावा डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर मो. फिरोज, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. सहतीया, तकनीशियन अमरेश कुमार, एएनएम रमा साहु सहित चिकित्सकीय दल उपस्थित था. ग्रीटिंग्स प्रतियोगिता में कई पुरस्कृतबेनीपुर : अनुमंडल के आशापुर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच नव वर्ष के आगमन के पूर्व मंगलवार को ग्रीटिंग्स कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने कई आकर्षक ग्रीटिंग्स बनायें थे. सफल प्रतिभागी उत्सव, अमानत, कयानत, अंकित, दिवाकर आदि दर्जनों छात्र-छात्राओं को सीबीआइ के पूर्व एसपी टीपी झा के हाथोंे पुरस्कृ त किया गया. राष्ट्रपति मेडल प्राप्त श्री झा ने इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाइग् के साथ साथ कला का भी ज्ञान होना अतिआवश्यक है. उन्होंने बच्चों द्वारा बनाये गये ग्रीटिंग्स कार्ड की सराहना की. इस दौरान श्री झा की पत्नी सह साहित्यकार निर्मला झा निदेशक पिनाकी शंकर कला शिक्षिका पुष्पा सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें