10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड में सीतामढ़ी से चार पकड़े गये

सीतामढ़ी : दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड में चार को पकड़ा गया है. सभी को एसटीएफ की टीम ने एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. इनमें चंग्रकेतु झा पहले आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. इसके अलावा मानिक चौक से चंदन नाम […]

सीतामढ़ी : दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड में चार को पकड़ा गया है. सभी को एसटीएफ की टीम ने एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. इनमें चंग्रकेतु झा पहले आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. इसके अलावा मानिक चौक से चंदन नाम के युवक को पकड़ा गया है. एसटीएफ की टीम दरभंगा के साथ सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर शेष पेज 13 पर

दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड
व मोतिहारी में छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि रविवार की रात एक बजे के आसपास डेढ़ दर्जन गाड़ियों का काफिला दरभंगा से सीतामढ़ी पहुंचे. रात लगभग दो बजे के आसपास रुन्नीसैदपुर थाने के मानिक चौक के कमलदह टोला की घेराबंदी की गयी. इस दौरान चंद्रकेतु व चंदन कुमार को पकड़ा गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों की गिरफ्तारी से पूर्व एसटीएफ ने जिले के नानपुर थाना अंतर्गत कोइली गांव से अंचल झा नामक युवक को दबोचा.
अंचल से पूछताछ के आधार पर चंद्रकेतु व चंदन को हिरासत में लिया गया. तीनों को लेकर एसटीएफ ने बघाड़ी गांव निवासी दिलीप झा के घर की घेराबंदी कर उसे भी अपनी हिरासत में ले लिया.
एसटीएफ के ताबड़तोड़ छापेमारी को देख कर बताया जा रहा है कि बहुत जल्द इंजीनियर की हत्या करने वाले शूटर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस को मुकेश पाठक गिरोह के शार्प शूटर विकास झा उर्फ कालिया व अभिषेक मिश्र की तलाश है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ भारत से सटे नेपाल के सीमावर्ती जिला पर भी अपनी नजर बनायी हुई है. नेपाल पुलिस से संपर्क कर सहयोग लेने का प्रयास भी किया जा रहा है.
इधर, इंजीनियर हत्याकांड में शामिल विकास का नाम सामने आने के बाद सीतामढ़ी पुलिस चौकस हो गयी है. जिला पुलिस भी अपने स्तर से कालिया का सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है. कई पुलिसकर्मियों को कालिया की गिरफ्तारी सुनिश्वित कराने का टास्क सौंपा गया है.
गया जेल में बंद बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के मुखिया संतोष झा से पूछताछ किये जाने की बात सामने आयी है. संतोष से बक्सर पुलिस व एसटीएफ पूछताछ कर रही है. सीतामढ़ी जेल में बंद संतोष झा को उसकी गतिविधियों की वजह से ही गया जेल में भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें