अंतिम दिन 85 ने भरा नामजदगी का पर्चा नप के 29 वार्डों में 194 ने भरा पर्चा फोटो संख्या- 27परिचय- नामांकन के बाद प्रत्याशियों की भीड़ बेनीपुर. नगर परिषद चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 85 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. इसको लेकर अनुमंडल परिसर में प्रत्याशी एवं समर्थकों की भीड़ दिनभर लगी रही. इसे नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी निर्वाची अधिकारी अमित कुमार के अनुसार सोमवार को वार्ड 1 से शैलेंद्र सदा, राहू साहु, शिवजी पासवान, वार्ड 2 से रीता देवी, सोनदाय देवी, जीवछी देवी,भगवनिया देवी, किरण देवी, जानकी देवी, वार्ड 3 से ओम प्रकाश सहनी, वार्ड 4 से मोबीना खाून,फूलो दीव, वार्ड 6 से गीता देवी, शहीना खातून, सकीना, वार्ड 76 से रेजा इमाम तमन्ना, लालबाबू महतो, अब्दुल कियूल, वार्ड 8 से कार्तिक तांती, बैद्यनाथ महतो, बैद्यनाथ झा, राकेश रंजन पाठक, सुनील कुमार झा, वार्ड 9 से गुणानंद झा, प्रियंका देवी, सुनीता देवी, मो अली अशरफ खां, दिलवर खातून, समीदा खातून, वार्ड 11 से अमित कुमार दास, प्रमोद झा, वार्ड 12 से श्याम देवी, रेखा देवी, अमोलिया देवी, चनौर देवी, संगीता देवी, वार्ड 13 से चंद्रा देवी, उमत खातून, वार्ड 14 से जूली देवी, वार्ड 15 से मुस्कान देवी, मनीषा देवी, अनिता देवी, बेबी ठाकुर, कविता देवी ने पर्चा भरा. इसी तरह, वार्ड 16 से जीवेंद्र कुमार, विकास कुमार यादव, रामसागर यादव, उमेश यादव, फूला देवी, वार्ड 17 से रेणु देवी, कामिनी देवी, रिंकू देवी, वार्ड 18 से मीरा देवी, वार्ड 19 से चलित्तर भगत, अब्दुल हलीम, चंपा देवी, सच्चिदानंद शर्मा, मो मुस्ताक, वार्ड 20 से सकिना खातून, नाजदा खातून, सबीना खातून, रसीदा खातून, अफरोजी खानम, वार्ड 21 से सीमा देवी, उमा देवी, वार्ड 22 से अंजू गुप्ता, हसीना खातून, वार्ड 23 से सुरेंद्र कुमार झा, वार्ड 24 से मीना देवी, ऐसा खातून, नूरजहां, मीना देवी, वार्ड 25 से जीतेंद्र कुमार पासवान, सुशील कुमार दास, रामेश्वर तांती, प्रदीप पासवान, वार्ड 26 से राम प्रसाद पासवान, वार्ड 27 से संयोगिता देवी,अंजू कुमारी, वार्ड 28 से दिला देवी एवं वार्ड 29 से सतम राम, राम भगत झा एवं बलराम झा ने नामांकन किया. ज्ञात हो कि 29 वार्डों के लिए कुल 194 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. निर्वाची अधिकारी के अनुसार 29 एवं 30 दिसंबर को संवीक्षा तथा दो जनवरी को नाम वापसी का तिथि निर्धारित है.
BREAKING NEWS
अंतिम दिन 85 ने भरा नामजदगी का पर्चा
अंतिम दिन 85 ने भरा नामजदगी का पर्चा नप के 29 वार्डों में 194 ने भरा पर्चा फोटो संख्या- 27परिचय- नामांकन के बाद प्रत्याशियों की भीड़ बेनीपुर. नगर परिषद चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 85 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. इसको लेकर अनुमंडल परिसर में प्रत्याशी एवं समर्थकों की भीड़ दिनभर लगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement