28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 9 को मनेगा जन शिकायत निवारण दिवस

2 9 को मनेगा जन शिकायत निवारण दिवस कई अंचलों का परफोरमेंस खराब फोटो : फारवार्डेड परिचय : डीसीएलआर ने बैठक की कर्मचारीयो के साथ. बिरौल. डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार ने सोमवार को अनुमंडल स्तरीय अंचल कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान 29 दिसंबर को जनशिकायत निवारण दिवस मनाने को कहा. साथ ही बैठक […]

2 9 को मनेगा जन शिकायत निवारण दिवस कई अंचलों का परफोरमेंस खराब फोटो : फारवार्डेड परिचय : डीसीएलआर ने बैठक की कर्मचारीयो के साथ. बिरौल. डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार ने सोमवार को अनुमंडल स्तरीय अंचल कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान 29 दिसंबर को जनशिकायत निवारण दिवस मनाने को कहा. साथ ही बैठक में जनशिकायत निवारण की तैयारी को लेकर डीसीएलआर ने समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया कि मुख्यमंत्री के यहां से आये जन शिकायत का निष्पादन हो चुका है. वहीं जिला से आये जन शिकायत पेंडिंग है. इसको हर हाल में निष्पादन करने की चेतावनी डीसीएलआर ने दी. इधर गरीबों को वासगीच पर्चा के साथ दखल दिलाने के बारे में हर अंचल की स्थिति ठीक नहीं मिली. डीसीएलआर ने कहा कि गरीबों को पर्चा तो दे दिये गये परंतु उसे दखल कब्जा नहीं कराया गया है. यह लापरवाही है. डीसीएलआर ने कहा कि जन शिकायत मामले में किरतपुर एबं बिरौल की स्थिति थोड़ी बहुत अच्छी है. वही शेष अंचलों का प्रदर्शन लक्ष्य के अनुरूप नहीं है. जिला स्थापना दिवस के मौके पर अनुमंडल से 150 महादलितों को पर्चा दिया जायेगा. जिसमें बिरौल से 30, कुशेश्वरस्थान से 20, गौड़ाबौराम से 22, किरतपुर से 14 और कुशेश्वरस्थान पूर्वी से 17,घनश्यामपुर से 32 महादलित लोगों को इस अवसर पर पर्चा दिया जायेगा. डीसीएलआर ने बताया कि 135 गरीबों को बासगीच पर्चा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शेष बचे 24 घंटा के अंदर में कर लिया जायेगा. बैठक में रामाश्रय यादव ,मो. सुहैल ,गंगा यादव ,दिलीप सिंह सहित कर्मचारी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें