11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: दरभंगा एयरपोर्ट से अगस्त में 67 हजार से अधिक यात्रियों ने किया आवागमन

दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में जुलाई माह से अगस्त माह में बढ़ोतरी हुई है.

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में जुलाई माह से अगस्त माह में बढ़ोतरी हुई है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह के कुल 31 दिनों में 448 विमानों का आवागमन हुआ. इन विमानों में 67193 यात्रियों ने हवाई सफर किये. सबसे अधिक तीन अगस्त को 16 फ्लाइट में 2616, 15 अगस्त को इतने ही विमान में 2615 तथा 17 अगस्त को 16 जहाजों में 2566 लोगों ने आवागमन किये. विभागीय आंकड़ा के मुताबिक जुलाई की तुलना में यह संख्या अधिक है. जुलाई माह में 430 उड़ानों में 65196 लोगों ने यात्रा की थी. अगस्त माह में हवाई जहाजों में यात्रियों की बुकिंग औसतन 66 प्रतिशत रही, जबकि जुलाई में यह 64 प्रतिशत थी. यानी कि अगस्त में यात्रियों की संख्या में लगभग दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

कम समय में महानगरों की सीधी सुलभ यात्रा

विदित हो कि वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद जैसे महानगरों के लिए उड़ान सेवा संचालित है. सुगम कनेक्टिविटी और समय पर विमानों की आवाजाही से लगातार यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यात्रियों को अब दरभंगा से सीधे महानगरों तक पहुंचने की सुविधा मिल रही है. इससे एयरपोर्ट पर ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, त्योहार का सीजन शुरू हो गया है. सितंबर तथा अक्तूबर माह में यात्रियों की संख्या और अधिक बढ़ेगी.

आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से शुरू हुई थी घरेलू उड़ान सेवा

आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. तब से यात्रियों एवं विमानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी जारी है. यहां से पांच महानगरों के लिये विमानन कंपनियों ने स्लॉट ले रखा है, लेकिन बहुत दिनों से बेंगलुरु के लिये सेवा ठप है. वर्तमान में यहां से औसतन 14 से 16 फ्लाइट में 1500 से 2000 यात्री रोजाना आवागमन करते हैं.

हवाई कनेक्टिविटी का नया केंद्र बनकर उभर रहा दरभंगा

दरभंगा एयरपोर्ट पूर्वांचल और सीमावर्ती जिलों के लिए हवाई कनेक्टिविटी का नया केंद्र बनकर उभरा है. उत्तर बिहार तथा नेपाल की सीमा से लगे इलाकाें और पूर्वांचल के यात्रियों के लिए दरभंगा एयरपोर्ट सुविधाजनक विकल्प बन चुका है. लगातार यात्रियों की बढ़ रही संख्या इसकी पुष्टि करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel