10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता से ही वैश्यों को कामयाबी : रमा

एकता से ही वैश्यों को कामयाबी : रमाशैक्षिक व राजनीतिक जागृति आवश्यकवैश्य महासभा राष्ट्रीय अधिवेशन में निकली कलश शोभा यात्राफोटो- 1, 2 व 3परिचय- 1- कलश शोभा यात्रा में शामिल लोग2- दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करती सांसद रमा देवी, नगर विधायक संजय सरावगी, अमरनाथ गामी3- उपस्थित लोगकेवटी . अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के […]

एकता से ही वैश्यों को कामयाबी : रमाशैक्षिक व राजनीतिक जागृति आवश्यकवैश्य महासभा राष्ट्रीय अधिवेशन में निकली कलश शोभा यात्राफोटो- 1, 2 व 3परिचय- 1- कलश शोभा यात्रा में शामिल लोग2- दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करती सांसद रमा देवी, नगर विधायक संजय सरावगी, अमरनाथ गामी3- उपस्थित लोगकेवटी . अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के 13 वें राष्ट्रीय अधिवेशन सह शताब्दी समारोह के दूसरे दिन प्रखंड मुख्यालय स्थित रामरीख सुंदरी इंटरस्तरीय विद्यालय बनवारी के छात्रावास परिसर में महासभा अधिवेशन सत्र का उद्घाटन शिवहर के सांसद रमा देवी ने दीप जला कर किया. मुख्य अतिथि सांसद रमा देवी मौके पर कहा कि वैश्य समाज में राजनीतिक शैक्षणिक जागृति आवश्यक है. व्यवसायियें को डरने की आवश्यकता नहीं है. वैश्य एकता पर कायम रहकर ही कामयाबी हासिल कर सकते हैं. शिक्षा, राजनीतिक चेतना की आवश्यकता है. समाज में आपसी सहयोग अति आवश्यक है. कार्यक्र म के आयोजकों को जमकर सराहना करते हुए कहा कि अधिवेशन से समाज के लोगों का जानने, समझने, एकता के सूत्र में बांधने का मौका मिलता है. जनसंख्या के अनुपात में मिले प्रतिनिधित्वदरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि वैश्य समाज को जनसंख्या के आधार पर राजनीति के क्षेत्र मंें अधिकार नहीं मिल रहा है. राज्य में 22 प्रतिशत आबादी वैश्य समाज की है. खासकर बिहार के मंत्रीमंडल में भी प्रतिनिधित्व नहीं मिला. राज्य सरकार से मांग करते है कि वैश्य समाज को मंत्रीमंडल में स्थान दिया जाये. उन्होंने कहा कि हमारा समाज सेवा के क्षेत्र में काफी आगे है और राजनीति के क्षेत्र में दिनानुदिन आगे बढ रहा है. एक रहकर ही पा सकते अधिकारविधानसभा के प्रश्न-ध्यानाकर्षण समिति के अध्यक्ष सह हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी ने कहा राजनीति के क्षेत्र में हमारा समाज पिछड़ रहा है. कमलापुरी वैश्य समाज के तर्ज पर राष्ट्रीयस्तर पर वैश्य महासभा का गठन कर एकता कायम कर राजनीति के क्षेत्र में भी आगे बढ सकते हैं. एकता के बल पर ही राज्य, देश में राजनीतिक अधिकार प्राप्त किया जा सकता है. अखिल भारतीय कमलापूरी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरेश गुप्ता की अध्यक्षता एवं राजकुमार गुप्ता, भरत प्रसाद गुप्ता के संयुक्त संचालन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में मधुबनी के पूर्व विधायक राज कुमार महासेठ, राष्ट्रीय महामंत्री जयप्रकाश गुप्ता, मंत्री अशोक कुमार, छत्तीसगढ़ राज्याध्यक्ष राजेश गुप्ता, पंश्चिम बंगाल के संजय गुप्ता, कर्नाटक के रिजन गुप्ता, महाराष्ट्र के सतीश गुप्ता, बिहार के विनोद कु मार गुप्ता, उत्तरप्रदेश कु लदीप सहाय गुप्ता के अलावा महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्षा सम्राट गुप्ता ने भाग लिया. प्रदर्शनी ने खींचा ध्यानकेवटी. राष्ट्रीय महाधिवेशन स्थल पर यज्ञ हवन, कमलचक्र का ध्वजातोलन, कमलापुरी साहित्य प्रदर्शनी, महिला हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी विभिन्न स्टॉलों पर की गयी. बेतिया के सांसद को उद्घाटन के अवसर पर नहीं पहंंुचने के कारण मुख्य अतिथि शिवहर की सांसद रमा देवी ने ही उद्घाटन किया. निवर्त्तमान कमेटी द्वारा अपने 12 वर्षों के कार्य का प्रतिवेदन राष्ट्रीय महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता के माध्यम से अधिवेशन में रखा गया. वहीं रविवार को देर शाम नये राष्ट्रीय कमिटी, अध्यक्ष, महिला कमिटी, युवा कमिटी का गठन कर आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की घोषणा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें