31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितार वादन में गोपालगंज की ऋचा ने लूटी वाहवाही

सितार वादन में गोपालगंज की ऋचा ने लूटी वाहवाहीवायलीन पर अतुल ने राग भैरवी में ठुमरी की तान सुनाईतबला पर राशिद नेयाजी ने, तो मनीष ने हारमोनियम पर मनमोहादरभंगा . गोपालगंज की ऋ चा कुमारी के सितार वादन पर ‘राग काफी’ की प्रस्तुति पर दर्शक व श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये. खूब तालियां बजी. वहीं जब […]

सितार वादन में गोपालगंज की ऋचा ने लूटी वाहवाहीवायलीन पर अतुल ने राग भैरवी में ठुमरी की तान सुनाईतबला पर राशिद नेयाजी ने, तो मनीष ने हारमोनियम पर मनमोहादरभंगा . गोपालगंज की ऋ चा कुमारी के सितार वादन पर ‘राग काफी’ की प्रस्तुति पर दर्शक व श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये. खूब तालियां बजी. वहीं जब ऋचा ने राग ‘पीकू’ में ठुमरी की तान सुनाई तो श्रोताओं को तो खूब भाया, जजों ने भी उनकी प्रतिभा को सराहा. इसी जिला के आठवीं कक्षा के छात्र अतुल कुमार ने वायलीन वादन में रागजयवंती और राग भैरवी में ठुमरी की तान पर सबको भाव विभोर कर दिया. चह नजारा लहेरियासराय के इंडोर स्टेडियम मंंे शास्त्रीय वाद्य यंत्रों की प्रतियोगिता में दिखा. यूं तो इसविद्या में 38 जिला के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन गोपालगंज जिला के देा प्रतिभागी के अतिरिक्त मुजफ्फरपुर जिला के तबला वादक राशिद नेयाजी, रोहतास के आंेकार चौबे के तबला व गया जिला के मनीष कु मार की हारमोनियम पर प्रस्तुति आकर्षक रही. यह आयोजन राज्यस्तर के युवा महोत्सव के दौरान किया जा रहा है. तीन दिवसीय आयेाजन के दौरान दूसरे दिन शुक्रवार को कई विधाओं में आकर्षक प्रस्तुति अलग अलग स्थानों पर हुई. गया की तनेजा की चित्रकारी, मिट्टी का बनाया अशोक स्तंभइंडोर स्टेडियम में चाक्षुष कला प्रदर्शनी में कई रंगो और विधाओं में रंग-बिरंगे कलाकृतियां मन मोह रही थी. एक दिवसीय चाक्षुष कला प्रदर्शनी में अरवल जिला के मो. शमीम अख्तर ने थर्मोकोल से ताजमहल की आकृ ति बनाकर अपनी विद्या दिखायी. इसी जिला के राहुल ने मिट्टी से अशोक स्तंभ की आकृति बनाकर अपनी प्रतिभा दिखायी. रोहतास जिला के अमित कुमार ने प्याज से गुलदस्ता, ईंट ब्लेड से गुलदस्ता बनाया था जो आकर्षक लग रहा था. साथ ही पत्तागोभी से शेर के चेहरे की आकृति बनाकर अचंभित कर दिया. घर के बेकार चीजों से वैशाली के धर्मवीर कुमार शर्मा ने आकर्षक फूल, गुलदस्ता, कलमदानी इत्यादि बनाकर अपनी विद्या का परिचय कराया. मुजफ्फरपुर के कृ ष्ण प्रकाश ने अपनी खींची तस्वीरों की आकर्षक प्रदर्शनी लगायी. इनकी तस्वीरों को भी खूब वाहवाही मिली. इसी प्रकार पूर्णियां जिला के सनत कुमार ने सांस्कृतिक धरोहर का विभिन्न आकृति बनाकर प्रदर्शन के लिए प्रस्तुत किया. आज होगा प्रतिभागियों का दस विधाओं में प्रदर्शनतीन दिवसीय राज्यस्तर के युवा महोत्सव के अंतिम दिन 19 दिसंबर को चाक्षुष कला और वकतृता प्रतियोगिता को छोड़कर शेष 10 विधाओं में प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इन विधाओं में प्रस्तुतियों के बाद देर शाम युवा महोत्सव का समापन समारोह पूर्वक किया जायेगा.झुमका के संग नथुनियां दिआ द……समूह लोक नृत्य की प्रस्तुति लहेरियासराय के नेहरु स्टेडियम में हुई. इसमेे ं सहरसा जिला के प्रतिभागी की प्रस्तुति झुमका के संग पिआ, नथुनियां दिआ द… ने दर्शकों को खूब भाया. तालियां बजी और सीटियां भी. इसके पूर्व सिवान जिला के प्रतिभागी की प्रस्तुति केते दिन रामा, भरब हम गगरी… ने भी आकर्षक छटा बिखेरी. फिर शिवहर जिला के लोक नृत्य की प्रस्तुति में फागुन कीफगुनाहट का अहसास दिला दिया. देर शाम तक प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों से नेहरु स्टेडियम का मंच गुलजार रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें