24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहरी तत्वों ने मचाया उपद्रव, बिगड़े हालात

बाहरी तत्वों ने मचाया उपद्रव, बिगड़े हालाततीन रेल कर्मी लाठीचार्ज के चपेट में अवैध कारोबारियों ने भी उतारा आरपीएफ के खिलाफ गुस्सा फोटो- दरभंगा. जंकशन पर हुए विवाद के बाद हालात बिगड़ने की जड़ में मूलत: बाहरी तत्व ही नजर आये. सहायक चालक व आरपीएफ के बीच हुई हाथापाई के बाद वहां बाहरी तत्व का […]

बाहरी तत्वों ने मचाया उपद्रव, बिगड़े हालाततीन रेल कर्मी लाठीचार्ज के चपेट में अवैध कारोबारियों ने भी उतारा आरपीएफ के खिलाफ गुस्सा फोटो- दरभंगा. जंकशन पर हुए विवाद के बाद हालात बिगड़ने की जड़ में मूलत: बाहरी तत्व ही नजर आये. सहायक चालक व आरपीएफ के बीच हुई हाथापाई के बाद वहां बाहरी तत्व का जमावड़ा लग गया. इन शरारती तत्वों ने ही माहौल बिगाड़ा. बाद में पुलिस पर पथराव भी कर दिया. इसका प्रमाण तब मिला जब पुलिसिया लाठीचार्ज के बाद सभी स्टेशन परिसर से बाहर लक्ष्मीसागर की ओर भाग गये. दर्जन भर से अधिक साइकिल रेलवे लाइन के बीच में ही छोड़कर सभी भाग खड़े हुए. इधर पथराव से उग्र पुलिस के जवानों ने जमकर लाठियां भांजी. प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चटकाने के साथ ही इसकी चपेट में कई रेल कर्मी भी आ गये. इसमें तीन रेल कर्मी ने पिटाई का आरोप लगाया है. तीनों आरपीएफ के बगल स्थित विद्युत कार्यालय के कर्मी बताये जाते हैं. इसमें एक कर्मी टेक्निशियन ग्रेड वन गाड़ी प्रकाश छोटे लाल महतो जख्मी भी हो गये. जबकि इसी पद पर कार्यरत विकास महतो तथा टीएल इलेक्ट्रिक गाड़ी प्रकाश लक्ष्मण साह ने भी पुलिसिया पिटाई का आरोप लगाया. उल्लेखनीय है कि पहले भी इस तरह के विवाद में दरभंगा जंकशन पर बाहरी तत्वों का जमावड़ा दिखता रहा है. रेल कर्मी व इससे परेशान यात्रियों का आक्रोश तो समझ में आता है लेकिन बाहरी तत्व की भूमिका रेल प्रशासन के भी समझ से परे है. वैसे इस भीड़ में नित्य ट्रेन में सब्जी-फल आदि लेकर चलने वाले कारोबारी कई टेंपो चालक, अवैध वेडिंग में शामिल लोग भी आरपीएफ के विरूद्ध अपनी भड़ांस निकालते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें