खेल भावना के साथ करें प्रतिभा प्रदर्शन : कुशवाहालनामिवि में पूर्वी क्षेत्र पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 11 राज्यों की विवि ले रही भागफोटो- 1 व 2परिचय- खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते लनामिवि वीसी प्रो. साकेत कुशवाहा एवं संबोधित करते वीसीदरभंगा. यह क्षेत्र जगत जननी सीता मैया की है. यह क्षेत्र काफी ऊर्जावान रही है. मिथिला की धरती की परंपरा को खिलाड़ी निभायें. उक्त बातें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा ने कही. वे गुुुरुवार को विवि के डा नागेंद्र झा स्टेडियम में इस्टजोन पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि सह उद्घाटन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम लोग अच्छी भावना के साथ खेल को प्रोत्साहित करने का प्रयास में लगे हुए हैं. खेल एक ऐसी चीज है जो खिलाडि़यों को अनुशासित एंव ऊर्जावान बनाये रखता है. प्रो कुशवाहा ने कहा कि दरभंगा महाराज ने इस विवि को करीब 200 एकड़ से ज्यादा जमीन दे रखी है. यह एक ऐतिहासिक स्थल है. खिलाडि़यों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की त्रुटि होने पर क्षमा करेंगे. वहीं अपनी समस्याओं को आयोजक के पास रखेंगे ताकि उसका समाधान किया जा सके. सभी खिलाड़ी खेल की सच्ची भावना के साथ खेलेंगे. शुरुआत से अंतिम दिनों तक खेल से जुड़े भावनाओं को बनाये रखने में खिलाड़ी आयोजक को सहयोग देंगे. वही आयोजक भी खिलाडि़यों को सहयोग देंगे. ताकि खिलाडि़यों की भावनाओं को कोई ठेस न पहुंचे. खिलाडि़यों को शुभकामना देते हुए विवि के सभी अधिकारियों को भावना के साथ आयेाजन से जुड़ने की अपील की. प्रतिकुलपति डा. सैयद मुमताजुद्दीन ने बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्वयं भी खिलाड़ी रह चुका हूं. पूर्व में गुहाटी के विरुद्ध मैच खेला था. खिलाडि़यों की भावना को नजदीक से जानता हूं. इसके तहत खिलाडि़यों को मुख्यरुप से अच्छी पीच, अच्छा मैदान, अच्छी अंपायरिंग एवं अच्छा माहौल की आवश्यकता होती है. इसकी व्यवस्था करने का संतोषजनक प्रयास आयोजक विवि की ओर से की गयी है. स्टेट स्तर का अंपायर को शामिल किया गया है. उन्होंने खिलाडि़यों को अपने अनुभव को जाहिर करते हुए कहा कि कमिटी तथा अंपायर के फै सले का सम्मान करते हुए बेहतर स्पर्द्धा प्रदर्शित करें और खेल से जुड़ी मर्यादा को बनाये रखें. समारोह के दौरान इस टूर्नामेंट के आयोजन सचिव सह विवि के खेल अधिकारी डा अजय नाथ झा ने मंचासीन अतिथियों को बुके एवं माला देकर सम्मानित किया तथा समारोह को संचालित करते हुए मिथिला विवि में बाहर के विश्वविद्यालय से टूर्नामेेंट में भाग लेने पहुंचे टीम के बारे में जानकारी दी. इस दौरान इस विवि के क्रि केट टीम कप्तान रह चुके सुरेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया. कुलसचिव डा अजित कुमार सिंह ने कहा कि मेरे विवि में इतने बड़े आयोजन में 11 राज्यों के 49 विश्वविद्यालयों के खिलाडि़यों को टूर्नामेंट आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ है, इससे काफी प्रसन्नता मिली है. मेरे पास धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं है, लेकिन मैं सभी को भावना से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. समारोह के उपरांत कुलपति एवं प्रतिकुलपति समेत मंचासीन अतिथियों ने विवि पहुंची सभी टीम के खिलाडि़यों एवं टीम मैनेजरों से व्यक्तिगत रुप से हाथ मिलाते हुए परिचय प्राप्त किया. उसके बाद खेल मैदान के पीच पर पहुंचकर वीसी तथा प्रोवीसी ने बैटिंग कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद उद्घाटन मैच विलासपुर तथा बंगा के बीच मैच की शुरुआत के लिए दोनों टीम के कप्तान को बुलाकर प्रोवीसी टॉस किया. जिसमें विलासपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने की निर्णय सुनाया. इसी के साथ मैच की शुरुआत हो गयी. यह मैच 40 ओवर का रखने की घोषणा की गयी.
BREAKING NEWS
खेल भावना के साथ करें प्रतिभा प्रदर्शन : कुशवाहा
खेल भावना के साथ करें प्रतिभा प्रदर्शन : कुशवाहालनामिवि में पूर्वी क्षेत्र पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 11 राज्यों की विवि ले रही भागफोटो- 1 व 2परिचय- खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते लनामिवि वीसी प्रो. साकेत कुशवाहा एवं संबोधित करते वीसीदरभंगा. यह क्षेत्र जगत जननी सीता मैया की है. यह क्षेत्र काफी ऊर्जावान रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement