दरभंगा : मोबाइल कंपनियों पर कार्रवाई से पूर्व निगम प्रशासन ने अद्यतन मांग सहित अंतिम नोटिस भेजा है. मोबाइल कंपनियों के खिलाफ बकाया राशि वसूली को निगम बोर्ड ने जो निर्णय लिया उसके अनुपालन के लिए नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
Advertisement
मोबाइल कंपनियों को भेजा अंतिम नोटिस
दरभंगा : मोबाइल कंपनियों पर कार्रवाई से पूर्व निगम प्रशासन ने अद्यतन मांग सहित अंतिम नोटिस भेजा है. मोबाइल कंपनियों के खिलाफ बकाया राशि वसूली को निगम बोर्ड ने जो निर्णय लिया उसके अनुपालन के लिए नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अंतिम नोटिस के बाद भी बकाया राशि का […]
अंतिम नोटिस के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर सभी मोबाइल बीटीएस को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जानकारी के अनुसार करीब छह करोड़ की राशि मोबाइल कंपनियों पर निगम का बकाया है. इनमें सबसे अधिक बकाया रिलांयस कंपनी पर 1.94 करोड़ तथा बोडाफोन पर 1.10 करोड़ है.
बोर्ड की बैठक में उठाये गये थे सवाल : गत पांच दिसंबर को निगम बोर्ड की बैठक में इस संबंध में पार्षद प्रदीप गुप्ता सहित कई सदस्यों की ओर से उठाये गये सवाल पर नगर आयुक्त ने 16 दिसंबर के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था. निगम बार्ड में लिये गये निर्णय के अनुपालन से पूर्व सभी कंपनियों को अद्यतन मांग के अनुरूप अंतिम नोटिस भेजा जा रहा है.
अंतिम नोटिस में नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 158(क) के तहत डेढ़ प्रतिशत मासिक ब्याज की दर से गणना कर डिमांड भेजा गया है. अब देखना है कि निगम प्रशासन अंतिम कार्रवाई कबतक करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement