18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमए इन एजुकेशन का परीक्षा केेंद्र जिलावार नर्धिारित

एमए इन एजुकेशन का परीक्षा केेंद्र जिलावार निर्धारितदरभंगा. लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा के एमए इन एजुकेशन अंतिम वर्ष के छात्रों को परीक्षा केंद्र जिलावार किये जाने का आदेश बुधवार को जारी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डा एएन कार गुप्ता ने बताया कि इन छात्रों का शिक्षण केंद्र […]

एमए इन एजुकेशन का परीक्षा केेंद्र जिलावार निर्धारितदरभंगा. लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा के एमए इन एजुकेशन अंतिम वर्ष के छात्रों को परीक्षा केंद्र जिलावार किये जाने का आदेश बुधवार को जारी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डा एएन कार गुप्ता ने बताया कि इन छात्रों का शिक्षण केंद्र के जिलानुसार परीक्षा केंद्र जिलावार निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के छात्रों का केएस कॉलेज, मधुबनी जिला के छात्रों का जेएन कॉलेज, समस्तीपुर जिला का आरएनएआर कॉलेज एवं बेगूसराय का जीडी कॉलेज में परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. डा. गुप्ता ने कहा कि केंद्र परिवर्त्तन के बावत जानकारी इसके वेबसाइट पर डाल दिया गया है, साथ ही संंबंधित केंद्राधीक्षको ंको भी जानकारी दे दी गयी है ताकि छात्रोंको कोई परेशानी न हो.योजना व वित्त समिति की बैठक आजदरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृ त विश्वविद्यालय के वित्त समिति एवं मूल्यांकन एवं योजना समिति की बैठक बुधवार को कुलपति के कार्यालीय कक्ष में बुलायी गयी है. इसकी जानकारी कुलसचिव डा. सुरेश्वर झा ने दी है.दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में हुई बैठकदरभंगा . लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की बैठक बुधवार को प्रतिकुलपति डा. सैयद मुमताजुद्दीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान निदेशालय में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की कमी के कारण हो रही कठिनाइयों पर विचार विमर्श किया गया . इस क्रम में सामान्य प्रशासनिक विभाग में 79 कर्मियों की आवश्यकता जतायी गयी है. जिसमें 28 कर्मियों को कार्यरत बताया गया है जबकि 51 कर्मियों की कमी बतायी गयी है. वहीं बीएड के दूरस्थ मोड में 12 फैकेल्टी मेम्बर की जगह 6 कार्यरत एवं 6 रिक्त बताया गया है. इसी तरह बीएडके रेगूलर मोड में 27 फैकेल्टी मेम्बर की आवश्यकता के विरुद्ध 19 कार्यरत एवं 8 रिक्त बताया गया है. इसी तरह एजुकेशन विभाग के रेगूलर मोड में 27 की जगह 8 कार्यरत एवं 19 रिक्त बताया गया है. जेनरल प्रोग्राम के तहत 24 फैकेल्टी मेम्बरों की जगह 7 कार्यरत एवं 17 रिक्त बताया गया. बैठक में शिक्षाकर्मियों की कमी दूर करने के बावत विहित प्रक्रिया अनुसार रिक्त पदों को भरने के लिए विमर्श हुआ. बैठक में संकायाध्यक्ष विज्ञान डा. आइएन मिश्रा, उपकुलसचिव द्वितीय डा. विजय कुमार यादव, पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. अमरनाथ सिंह, निदेशक डा. एएनकार गुप्ता के अलावा डा. एके मिलान एवं डा. शंभु प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें