सड़क दुर्घटना में युवक की मौत फोटो:::::25परिचय : विलाप करते परिजन सिंहवाड़ा . सिमरी निवासी स्व.हिरावण मंडल का पुत्र संतोष मंडल (30) की मौत मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में हो गयी. दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर पॉल्ट्री र्फाम के निकट दरभंगा की ओर से आ रही कोई अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया था. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. किसी ने बुधवार की सुबह मृतक के परिजनो को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे उसके भाई ने मृतक की की. सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया है. इस परिवार में मृतक की मां मोसमात तारा देवी एवं एक छोटा भाई सुमन कुमार मंडल है. मृतक ही इस परिवार का बड़ा बेटा था.कविता पर टूटा दुखों का पहाड़ : बुधवार को मृतक संतोष का शव पहुंचते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी कविता देवी घटना के दिन अपने मायकेगयी हुई थी. जब इसकी सूचना उसे मिली तो सहसा उसे विश्वास नही हो रहा था कि अब मेरे मांग का सिंदूर उजड़ चुका है. मृतक की मां तारा देवी एवं पत्नी कविता देवी के करूण चित्कार से कठोर दिलवाले लोगाें का भी कलेजा फटा जा रहा था. वहीं मृतक के मासूम बच्ची लक्ष्मी (7) एवं दिव्या (2) को देखकर हर लोगों की आंखें नम थी. मृतक का छोटा भाई सुमन ने मुखाग्नि देकर चंदसार पोखर के निकट उसका अंतिम संस्कार कर दिया. शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना मुखिया सुप्रिता कुमारी, सरपंच, सुनिता यादव, उपमुखिया सत्तो ठाकुर, गोपाल प्रसाद सिन्हा, विकास पाठक, रामाशंकर गौतम, नरेश मंडल, शिवेश्वर पाठक ने प्रकट की.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत फोटो:::::25परिचय : विलाप करते परिजन सिंहवाड़ा . सिमरी निवासी स्व.हिरावण मंडल का पुत्र संतोष मंडल (30) की मौत मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में हो गयी. दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर पॉल्ट्री र्फाम के निकट दरभंगा की ओर से आ रही कोई अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement