21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी उपेक्षा से किसान बेच रहे हैं औने-पौने भाव में धान

सरकारी उपेक्षा से किसान बेच रहे हैं औने-पौने भाव में धान 21 को बहादुरपुर में होगी पैक्स अध्यक्षों व किसानों की बैठकदरभंगा . व्यापार मंडल एवं पैक्स संघ के अध्यक्ष सह जिला किसान सभा के मंत्री श्याम भारती ने कहा है कि सरकारी उपेक्षा के कारण किसान औने-पौने दाम में धान बेचने को विवश हैं. […]

सरकारी उपेक्षा से किसान बेच रहे हैं औने-पौने भाव में धान 21 को बहादुरपुर में होगी पैक्स अध्यक्षों व किसानों की बैठकदरभंगा . व्यापार मंडल एवं पैक्स संघ के अध्यक्ष सह जिला किसान सभा के मंत्री श्याम भारती ने कहा है कि सरकारी उपेक्षा के कारण किसान औने-पौने दाम में धान बेचने को विवश हैं. बिचौलिये 900 रुपये क्विंटल किसान से धान खरीद रहे है जबकि सरकार ने 1460 रुपये धान खरीदने की घोषणा की है. ऐसे में 500 से अधिक का नुकसान किसानों प्रतिक्विंटल हो रहा है. उन्होंने क हा कि लोकसभा चुनाव के समय पीएम ने किसानों से उनकी लागत का डेढ गुणा मूल्य देकर फसल खरीदने की बात कही थी जो बेमानी साबित हो रही है. वहीं गत वर्ष किसानों को 1360 प्लस 300 रुपये बोनस यानी 1660 रुपये प्रतिक्विंटल की दर से धान राज्य सरकार ने खरीदा था, लेकिन अबकी बार केंद्र सरकार ने बोनस देने वाले राज्य का दंड देने की घोषणा की है. जिससे किसानों को मात्र 1460 रुपया ही दिया जा सकेगा. किसानों के साथ यह अन्याय है. पैक्स एवं व्यापार मंडलों की समस्या बताते हुए कहा कि उनको बोरा की कीमत का भुगतान अबतक नहीं किया गया है.धान को चावल बनाकर देने में भी लोचा है. धान का अरवाचावल 50 किलो कुटाई के बाद प्रतिक्विंटल उतरता है. जबकि उसे 67 किलोग्राम चावल देने को कहा गया है. यह कैसे संभव है. इसके अतिरिक्त एसएफसी केंद्र पर भी कमीशनखोरी का राज है. यहां हजार रुपये प्रति लौट कमीशन देने वाले को ही धान लेने की बात कही जा रही है. उन्होने कहा कि 21 दिसंबर को इन सब मुद्दों के खिलाफ बहादुरपुर व्यापार मंडल सहकारी साख समिति लिमिटेड बहादुरपुर के प्रांगण में बैठक आयोजित कर निर्णायक फैसला लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें